T20 WC 2022: पाकिस्तान की जीत के बाद रोचक हुई सेमीफाइनल की रेस, जानिए क्या है दोनों ग्रुप की टीमों का हाल
T20 WC: टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की रेस बेहद रोचक हो गई है. यहां जानिए कि दोनों ग्रुप की सभी टीमों के पास अंतिम चार में पहुंचने के क्या समीकरण हैं.
T20 World Cup Semi Final Race: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रोमांच अपने चरम सीमा पर है. इस वर्ल्ड कप में सभी टीमें अपना पूरा दमखम लगा रही हैं. अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि इस वर्ल्ड कप में कौन सी चार टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली है. गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान ने सेमीफाइनल के इस दौड़ को और भी दिलचस्प बना दिया है. पाकिस्तान इस जीत के बाद वर्ल्ड के अंतिम चार में जाने की उम्मीद को जिंदा रखा है. वहीं ग्रुप ए की बात करें तो वहीं ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में सेमीफाइनल में पहुंचने की कड़ी जंग चल रही है. ऐसे में आज हम आपको टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 के दोनों ग्रुप ए और ग्रुप बी की टीमों और उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की हर समीकरण के बारे में बताएंगे.
ग्रुप ए के समीकरण
ग्रुप ए में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के 5-5 अंक हैं. हालांकि नेट रन रेट के हिसाब से पहले स्थान पर न्यूजीलैंड, दूसरे पर इंग्लैंड और तीसरे पर ऑस्ट्रेलिया कायम है. ऐसे में सेमीफाइनल की यह लड़ाई इन टॉप तीन टीमों के बीच ही मानी जा रही है. इन तीनों टीम ने वर्ल्ड कप में अबतक 4 मुकाबले खेल लिए हैं हालांकि नेट रन रेट में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड आगे है और अगर वह अपना आखिरी मुकाबला जीत जाती है तो आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.
- ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी. इसके अलावा उन्हें यह दुआ करनी होगी कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम अपना आखिरी मैच हार जाएं.
- वहीं श्रीलंका का अंतिम चार में पहुंचने के लिए अपने आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को हराना होगा और दुआ करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड कोई भी एक टीम अपना आखिरी मैच हार जाए.
- आयरलैंड के पास भी अभी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद कायम है. इसके लिए उन्हें आखिरी मुकाबले नें न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से हराना होगा और उम्मीद करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया अपना आखिरी मैच हार जाए.
ग्रुप बी के समीकरण
सुपर-12 के ग्रुप बी में 6 अंकों के साथ भारतीय टीम पहले स्थान पर मौजूद है. वहीं 5 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका दूसरे पायदान पर काबिज है. पाकिस्तान की टीम भी वर्ल्ड कप के अंतिम चार के दौड़ में बनी हुई है और वह चार अंकों और बेहतर रन रेट के हिसाब से तीसरे पायदान पर काबिज है. बांग्लादेश के भी प्वाइंट्स टेबल पर चार अंक है ऐसे में वह भी अभी सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है.
- पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला अपनी आखिरी मुकाबला जीतना होगा. इसके अलावा इन्हें यह दुआ करनी होगी कि दक्षिण अफ्रीका अपना आखिरी मैच नीदरलैंड्स से हार जाए या यह मुकाबला बारिश के कारण रद्दे हो जाए. अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान की टीम 6 अंकों और बेहतर रन रेट के हिसाब से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.
- बांग्लादेश को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी मैच बड़े अंतर से जीतना होगा. वहीं इसके बाद यह दुआ करनी होगी कि भारत या दक्षिण अफ्रीका की टीम अपना आखरी मुकाबला हार जाए. वहीं अफ्रीकी टीम का मैच रद्द होने पर भी बांग्लादेश सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.
- जिम्बाब्वे की टीम के लिए सेमीफाइनल की दरवाजे लगभाग बंद हो गए हैं. इस टीम को अंतिम चार में पहुंचने के लिए पहले आखिरी में भारत के खिलाफ बड़े अंतर से जीतना होगा. वहीं यह दुआ करनी होगी कि दक्षिण अफ्रीका हार जाए और पाकिस्तान-बांग्लादेश का मैच बारिश से रद्द हो जाए. इसके बाद नेट रन रेट बेहतर होने पर जिम्बाब्वे सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.
यह भी पढ़ें:
अफरीदी से लेकर हफीज तक, इमरान खान पर हुए हमले पर आए कई क्रिकेटरों के रिएक्शन, जानिए किसने क्या कहा
T20 World Cup 2022: क्या सेमीफाइनल में पहुंच सकती है डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया? जानिए सभी समीकरण