Mohammad Shami T20 WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप का रोमांच जारी है. वहीं इस विश्व कप के बीच टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर उनके कोच मोहम्मद बदरुद्दीन ने बड़ा खुलासा किया है. शमी के कोच बदरुद्दीन ने बताया कि टी20 विश्व कप में शमी के सिलेक्शन नहीं होने पर वह काफी नाराज थे पर उन्होंने इसे लेकर कभी कुछ खुलकर सामने नहीं रखा.
बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम इंडिया में शामिल हुए शमी
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. उन्हें बतौर रिजर्व खिलाड़ी टीम में रखा गया था. पर चोट के कारण बुमराह विश्व कप से बाहर हो गए और मोहम्मद शमी को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में भारतीय टीम में जगह मिली.
शमी ने लगातार की मेहनत
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन ने कहा कि ‘वह तेज गेंदबाजी में महारत हासिल करना चाहते हैं. शमी इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. शमी वर्ल्ड कप से पहले अपने गांव सहसपुर अलीनगर के अपने खेत में फ्लडलाइट्स के साथ क्रिकेट की पिचे बिछाकर प्रैक्टिस करते थे. ओस में गेंदबाजी की प्रैक्टिस के लिए शमी ने गीली गेंदे से बिना रुके रात में गेंदबाजी प्रैक्टिस करते थे’.
कोच बदरुद्दी ने बताया कि ‘गीली गेंद पकड़ना मुश्किल होता है. इस समय आपकी स्किल काम आती है. शमी ने अपनी कला को बेहतर करने के लिए रोजाना ऐसी सौ गेंद फेंकते थे. अब इसका शानदार नतीजा आपको टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलफ मुकाबले में देखने को मिल सकता है. इस मैच में शमी ने बारिश के बाद शुरू हुए खेल में बांग्लादेशी बल्लेबाज शंतो को पवेलियन की राह दिखाई. यह भले ही एडिलेड का मैदान हो पर कुछ मायनों में यह उनका गांव सहसपुर था’.
वहीं शमी के कोच बदरूद्दीन ने यह भी बताया कि ‘टी20 विश्व कप में उसे पूरी उम्मीद थी कि टीम में उसका चयन होगा. क्योंकि विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में था जो उनके बॉलिंग के लिए अनुकूल है. लेकिन जब उसका चयन नहीं हुआ तो वह काफी निराश हुआ हालांकि अपनी निराशा या नाराजगी का असर शमी ने कभी अपने काम पर नहीं पड़ने दिया.
यह भी पढ़ें:
IND vs ZIM: RP Singh का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Arshdeep Singh, जिम्बाब्वे के खिलाफ लेने होंगे 4 विकेट