Shoaib Akhtar on South Africa: रविवार को सुपर-12 ग्रुप बी के पहले मुकाबले नीदरलैंड्स ने बड़ा उलफेर करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 13 रनों से करारी शिकस्त दी. दक्षिण अफ्रीका के इस हार के बाद ही वह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. वहीं अफ्रीकी टीम के इस हार से भारत और पाकिस्तान को बड़ा फायदा हुआ है.
दरअसल, टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के हार के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई. वहीं इसके बाद करो या मरो मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की कर ली. अब दक्षिण अफ्रीका को मिली इस हार पर पाक के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर ने तंज कसते हुए बड़ी बात कही है.
शोएब अख्तर ने दक्षिण अफ्रीका पर कजा तंज
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दक्षिण अफ्रीका पर तंज कसते हुए कहा कि ‘मैं अभी अभी उठा हूं. थैंक यू दक्षिण अफ्रीका. आपलोग सबसे बड़े चोकर्स हैं. आपने पाकिस्तान को एक और मौका दिया है. यह आपका बड़ा फेवर है’.
शोएब ने इसके अलावा कहा कि ‘अब पूरा पाकिस्तान यही चाहता है कि हमारे प्लेयर्स मैदान पर जाएं और जीत दर्ज करें. मुझे नहीं लगता था कि जिम्बाब्वे से हार के बाद पाकिस्तान मौके का हकदार था पर पाकिस्तान टीम को एक लाइफ लाइन मिली है. यह एक लॉटरी है. हमें इस वर्ल्ड कप की जरूरत है. हम एक बार फिर भारत और पाकिस्तान का मैच देखना चाहते हैं’.
सेमीफाइनल में पहुंची पाकिस्तान
टी20 वर्ल्ड कप के करो या मरो के मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार खेल दिखाते हुए बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली आखिरी टीम बन गई.
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 128 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में पाकिस्तान ने यह टारगेट 18.1 ओवर्स में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. पाकिस्तान टीम के इस मैच में जीत के हीरो उनके स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी रहे उन्होंने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए.
यह भी पढ़ें:
IND vs ZIM: मेलबर्न में जमकर गरजा सूर्यकुमार यादव का बल्ला, 25 गेंदों में ही बना दिए 61 रन
T20 WC 2022: भारत के लिए परेशानी का सबब बने ओपनर्स, एक बार फिर नहीं बना पाए हैं बड़ी पार्टनरशिप