Shoaib Akhtar on IND vs PAK Match: टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान ने अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं सेमीफाइनल में पहुंचने के कुछ दिन पहले पर पूर्व पाक तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मेन इन ग्रीन और टीम इंडिया पर जमकर निशाना साधा था. उस वक्त शोएब ने कहा था कि पाकिस्तान टीम सुपर-12 में हारकर बाहर हो जाएगी वहीं भारतीय टीम सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो जाएगी. पर पाकिस्तान टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद शोएब अख्तर अपने बयान से पलट गए हैं. अब उन्होंने कहा कि वह टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच देखना चाहते हैं.


उन्होंने मुझ गलत साबित कर दिया
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए शोएब अख्तर ने कहा कि ‘उन्होंने मुझे गलत साबित कर दिया है. पाकिस्तान पहले दौरे से बाहर नहीं हुआ है. नीदरलैंड का धन्यवाद, बड़ी मेहरबानी, आपका बहुत शुक्रिया. हमें आपसे दोबारा मिलना है. अब डिपेंड करता है कि इंडिडा कैसे खेलना चाहता है. अब देखते हैं पाकिस्तान क्या करता है. ऐसा न हो कि एक फ्लाइट में इंडिया वापस आ रही हो और दूसरे में पाकिस्तान ये ना हो’


शोएब ने यहा भी कहा कि ‘मैं भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला देखना चाहता हूं और पता है इसमें सबसे ज्यादा मजा किसे आएगा आईसीसी और ब्रॉडकास्टर्स को’.


दक्षिण अफ्रीका पर किया था तंज
वहीं नीदरलैंड से मैच हारकर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुई दक्षिण अफ्रीकी टीम पर भी शोएब ने तंज कसा था शोएब ने कहा था कि ‘थैंक यू दक्षिण अफ्रीका. आपलोग सबसे बड़े चोकर्स हैं. आपने पाकिस्तान को एक और मौका दिया है. यह आपका बड़ा फेवर है’.  


शोएब ने इसके अलावा कहा कि ‘अब पूरा पाकिस्तान यही चाहता है कि हमारे प्लेयर्स मैदान पर जाएं और जीत दर्ज करें. मुझे नहीं लगता था कि जिम्बाब्वे से हार के बाद पाकिस्तान मौके का हकदार था पर पाकिस्तान टीम को एक लाइफ लाइन मिली है. यह एक लॉटरी है. हमें इस वर्ल्ड कप की जरूरत है. हम एक बार फिर भारत और पाकिस्तान का मैच देखना चाहते हैं’.


यह भी पढ़ें:


T20 WC 2022: बारिश नहीं बिगाड़ सकेगी सेमीफाइनल और फाइनल रोमांच, आईसीसी ने की यह खास तैयारी


ICC प्लेयर ऑफ द मंथ बने विराट कोहली, सिकंदर रजा और डेविड मिलर को छोड़ा पीछे