India vs Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज से सेमीफाइल की जंग शुरू होने जा रही है. पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा. वहीं 10 नवंबर को दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम इंग्लैंड से मुकाबला करेगी.


सेमीफाइनल के इसी रोमांच के बीच कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने अपनी ख्वाहिश जाहिर करते हुए यह उम्मीद की है कि विश्व कप का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. आज हम आपको कुछ दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप की खिताबी भिड़ंत देखना चाहते हैं.


शेन वाटसन भारत-पाक फाइनल के लिए बेकरार
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज आलराउंडर शेन वाटसन ने कहा था कि “सभी लोग मेलबर्न में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल देखना पसंद करेंगे.” ऑस्ट्रेलिया टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. ऐसे में अब वॉटसन भारत-पाक के बीच फाइनल मैच की उम्मीद लगा रहे हैं. दोनों टीमों के बीच फाइनल काफी फाइनल मैच काफी रोचक होगा.  


शोएब ने भी भारत-पाक फाइनल की जताई इच्छा
भारत और पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद पाकिस्तान के दिग्गज पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि ‘मैं भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला देखना चाहता हूं और पता है इसमें सबसे ज्यादा मजा किसे आएगा आईसीसी और ब्रॉडकास्टर्स को’


एबी डीविलियर्स भी चाहते हैं भारत-पाक फाइनल
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स भी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखना चाहते हैं. आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला देखने की इच्छा पूर्व क्रिकेटर्स समेत करोड़ों क्रिकेट फैंस की भी है. यह संभव तभी हो सकता है जब पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हरा दे और टीम इंडिया अपने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को पटखनी दे. अगर ऐसा होता है तो भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व के खिताबी भिड़ंत में एक-दूसरे का सामना करते हुए नजर आएंगे.  


यह भी पढ़ें:


IND vs ENG: सेमीफाइनल से पहले जॉस बटलर ने कही बड़ी बात, बोले- इंडिया-पाकिस्तान के बीच नहीं होने देंगे फाइनल...’


Virat Kohli Injured: टीम इंडिया के लिए बेहद बुरी खबर, हर्षल पटेल की गेंद पर चोटिल हुए विराट कोहली