T20 WC 2022: पाक के खिलाफ हार से बेहद निराश हैं दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा, मैच के बाद बताया कहां हुई चूक
T20 WC 2022 PAK vs SA: पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में हार के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा काफी निराश हैं. मैच के बाद उन्होंने गेंदबाजों पर हार का ठीकरा फोड़ा.
![T20 WC 2022: पाक के खिलाफ हार से बेहद निराश हैं दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा, मैच के बाद बताया कहां हुई चूक t20 wc 2022 south africa captain temba bavuma blame bowlers for loss against pakistan T20 WC 2022: पाक के खिलाफ हार से बेहद निराश हैं दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा, मैच के बाद बताया कहां हुई चूक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/30/3a26eabc175f8ca9398eba2d8cbac5981667145436485344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 WC 2022 PAK vs SA: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने चौथे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है. बारिश से प्रभावित रहे मैच में अफ्रीकी टीम को डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर 33 रनों से हार झेलनी पड़ी. इस हार के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा काफी निराश दिखाई दिए और उन्होंने अपने गेंदबाजों पर सवाल खड़े किए हैं.
मैच समाप्त होने के बाद बावुमा ने कहा, "जिस तरीके से हमने गेंदबाजी का अंत किया उससे काफी निराशा हुई. उनके पांच विकेट जल्दी गिराने के बाद हमने उन्हें पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा करने का मौका दिया. हमें कई सवाल पूछने की जरूरत है. हमें पता था कि मौसम हमारे लिए चिंता का विषय होगा. मैं गेंदबाज नहीं हूं, लेकिन गेंदबाज ऐसी परिस्थितियों के लिए अभ्यास करते हैं. हमें बड़ी साइड का इस्तेमाल अधिक करना चाहिए था. नीदरलैंड के खिलाफ होने वाला मुकाबला हमारे लिए काफी बड़ा होगा."
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 185 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. 43 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद शादाब खान ने 22 गेंदों में 52 और इफ्तिखार अहमद ने 34 गेंदों में 51 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. स्कोर का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने नौ ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 69 रन बनाए थे, लेकिन बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा. दोबारा जब मैच शुरु हुआ तो इसे 14 ओवर का कर दिया गया और दक्षिण अफ्रीका को 142 रनों का लक्ष्य दिया गया था.
दक्षिण अफ्रीका को आखिरी पांच ओवर में 73 रन बनाने थे, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सके और वे केवल 108 रन ही बना सके. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने अपनी उम्मीदें अब भी जिंदा रखी हैं.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)