KL Rahul Form: टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का अब तक का सफर काफी मिलाजुला रहा है. टीम ने विश्व कप में अब तक तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्हें दो मैचों में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी की बात करें तो अब तक दोनों डिपार्टमेंट में प्रदर्शन ठीक रहा है पर टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता केएल राहुल की फॉर्म बनी हुई है.


दरअसल, केएल राहुल अब तक वर्ल्ड कप में पूरी तरह से फेल नजर आए हैं. अब तक खेले तीन मैचों में सिर्फ 22 रन बना पाए हैं. केएल राहुल के लिए यह विश्व कप बैटिंग के लिहाज से एक बुरे सपने की तरह रहा है. राहुल की बल्लेबाजी को लेकर जमकर आलोचना भी हो रही है. पर इन आलोचनाओं के बीच राहुल को न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज स्टीफन फ्लेमिंग का समर्थन मिला है.


आप जैसा चाहें वैसा खेलिए
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज स्टीफन फ्लेमिंग ने खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय ओपनर केएल राहुल का समर्थन किया है. फ्लेमिंग ने कहा कि ‘आप जैसा चाहें वैसा खेलिए, मैं आपको ड्रॉप नहीं कर रहा हूं. आप एक मुख्य खिलाड़ी हैं और मैं आपका समर्थन करता हूं’. आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआत से पहले केएल राहुल ने अभ्यास मैचों के दौरान शानदार बल्लेबाजी की थी पर वर्ल्ड कप के शुरू होने के बाद उनका बल्ला चल नहीं सका है.


राहुल की फॉर्म बढ़ा रही टीम की चिंता
राहुल की खराब फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता बढ़ा रही है. केएल राहुल का अच्छा परफॉर्म न कर पाना टीम के टॉप ऑर्डर को कमज़ोर कर रहा है. राहुल की खराब फॉर्म टी20 वर्ल्ड कप में आगे होने वाले मैचों में टीम के लिए परेशानी का सब बन सकती है. अब इस टूर्नामेंट में होने वाले बाकी मैचों में राहुल के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी.


 यह भी पढ़ें:


AUS vs IRE: ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 42 रनों से हराया, बेकार गई टकर की नाबाद अर्धशतकीय पारी


IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कोहली-रोहित को मिल सकता है आराम, जानिए सीरीज का पूरा शेड्यूल