Surya Kumar in 20th over in T20Is: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सूर्यकुमार यादव कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अबतक खेले गए 5 मुकाबले में 3 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं वह वर्ल्ड कप में अबतक 225 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका औसत 75 से भी अधिक का रहा है. वहीं उन्होंने इस विश्व कप में 193 से भी अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. खासतौर पर मैच के अंतिम यानि 20वें ओवर में वह गेंदबाजों के लिए काल बन जाते हैं. इस वर्ल्ड कप में उन्होंने 20वें ओवर में अबतक 18 गेंदें खेली है. जिसमें उन्होंने ताबड़तोड़ 72 रन बनाए हैं.
20वें ओवर के बादशाह है सूर्यकुमार यादव
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 20वें ओवर के बादशाह है. उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के अंतिम ओवर में गेंदबाज की खूब खबर ली है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उनके 20वें ओवर में बैटिंग के आंकड़ें को देखें तो उन्होंने अबतक 18 गेंदे खेली है जिसमें उन्होंने तूफानी अंदाज से बल्लेबाजी करते हुए 72 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 छक्के और 1 चौका लगाया है. वहीं उनका आखिर ओवर में स्ट्राइक रेट भी 400 का रहा है.
जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली तूफानी पारी
जिम्बाब्वे के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपने बल्ले से तूफान ला दिया. उन्होंने इस मैच में 25 गेंदों पर 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. अपनी पारी में सूर्यकुमार यादव ने 6 चौके और 4 शानदार छक्के जड़े.
टी20 विश्व कप में सूर्यकुमार यादव की बैटिंग
पहला मैच, भारत बनाम पाकिस्तान – 15 रन 10 गेंदें
दूसरा मैच, भारत बनाम नीदरलैंड्स – 51 रन 25 गेंदें
तीसरा मैच, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – 68 रन 40 गेंदें
चौथा मैच, भारत बनाम बांग्लादेश – 30 रन 16 गेंदें
पांचवा मैच, भारत बनाम जिम्बाब्वे – 61 रन 25 गेंदें
यह भी पढ़ें: