Surya Kumar Yadav Batting Records: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस समय कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं. खासतौर पर साल 2022 उनके लिए काफी अच्छा रहा है. उन्होंने इस साल टी20 इंटरनेशनल में 1 हाजर रन भी पूरे कर लिए हैं. वहीं इसके अलावा उन्होंने साल 2022 में एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है.


यह खास रिकॉर्ड सूर्या के नाम
सूर्यकुमार यादव ने एक साल में 150 से अधिक की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. सूर्या ने इस साल 2022 में 10 अर्धशतक लगाया है जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 150 से भी अधिक का रहा है. वहीं सूर्यकुमायर यादव से पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के विकेकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के नाम था. उन्होंने साल 2021 में 150+ के स्ट्राइक रेट से 7 अर्धशतक लगाया था. वहीं तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडन मार्करम हैं उन्होंने साल 2021 में 150+ स्टाइक रेट से 5 अर्धशतक लगाया था.


150+ स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज


सूर्यकुमार यादव (भारत) – साल 2022 10 अर्धशतक


मोहम्मद रिजवान (पाकिसतान) – साल 2021 7 अर्धशतक


एडन मार्करम (दक्षिण अफ्रीका) – साल 2021 5 अर्धशतक


जॉस बटलर (इंग्लैंड) – साल 2021 5 अर्धशतक


रोहित शर्मा (भारत) – साल 2021 5 अर्धशतक


टी20 वर्ल्ड कप में कमाल की फॉर्म में हैं सूर्यकुमार
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सूर्यकुमार यादव कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अब-तक खेले गए 5 मुकाबले में 3 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं वह वर्ल्ड कप में अब-तक 225 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका औसत 75 से भी अधिक का रहा है. वहीं उन्होंने इस विश्व कप में 193 से भी अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. सूर्यकुमार के इस कमाल के प्रदर्शन से टीम इंडिया को भी काफी मदद मिली है और जिस तरह से सूर्यकुमार बल्लेबाजी कर रहे हैं वैसे में भारतीय टीम यह वर्ल्ड कप अपने नाम कर सकती है.    


यह भी पढ़ें:


IND vs ENG: भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में मार्क वुड और डेविड मलान के खेलने पर संशय बरकरार, बटलर ने दोनों के फिटनेस पर कही बड़ी बात


IPL में फिर दिख सकता है MR.360 एबी डीविलियर्स का जलवा, खुद कही यह बड़ी बात