NZ vs IRE: टिम साउथी ने रचा इतिहास, टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बने गेंदबाज
Tim Southee: न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी ने इतिहास रच दिया है. साउथी टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
Tim Southee Record: न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउथी ने टी20 इंटरनेशनल में इतिहाच रचते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, साउथी क्रिकेट के इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में हासिल की. साउथी न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज में से एक हैं. उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को पीछे छोड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया.
शाकिब को पीछे छोड़कर साउथ बने नंबर वन
न्यूजीलैंड के स्टार अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को पीछे छोड़कर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं. साउथी ने अपने टी20 करियर में 104 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 128 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं उनके बाद दूसरे स्थान पर शाकिब अल हसन हैं, जिन्होंने अबतक कुल 108 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम 127 विकेट हैं.
साउथी ने शुक्रवार को टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ मैच में कर्टिस कैंफर को आउट कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. साउथी अब टी20 इंटरनेशनल में विकेट लेने के मामले में नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं. साउथी न्यूजीलैंड टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं.
टी20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज
टिम साउथी (न्यूजीलैंड) – 104 मैच – 128 विकेट
शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) – 108 मैच – 127 विकेट
राशिद खान (अफगानिस्तान) – 73 मैच – 121 विकेट
ईश सोढ़ी (न्यूजीलैंड) – 85 मैच – 109 विकेट
लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) – 84 मैच – 107 विकेट
विलियमसन ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
टी20 वर्ल्ड कप में अपनी धीमी बल्लेबाजी के लिए लगातार आलोचना झेल रहे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने आयरलैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में सिर्फ 35 गेंदों में 61 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 3 छक्के और 5 चौके निकले. विलियमसन का टी20 इंटरनेशनल में यह 16वां अर्धशतक है.
यह भी पढ़ें: