Wanindu Hasaranga NO.1 T20I Bowler: श्रीलंका के स्टार युवा लेग स्पिनर वनिंद हसरंगा टी20 इंटरनेशनल में बॉलिंग के किंग बन गए हैं. दरअसल, हसरंगा ने अफगानिस्तान के फिरकी गेंदबाज को टी20I गेंदबाजी रैकिंग में पछाड़कर खुद नंबर वन के बॉलर बन गए हैं.


हसरंगा ने टी20 वर्ल्ड कप में कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था. उन्होंने इस विश्व कप में 15 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था. अपने इस धमाकेदार प्रदर्शन का फायदा उन्हें टी20 इंटरनेशनल के रैकिंग में भी हुआ और वह अब पहले पायदान पर काबिज हो गए हैं.


राशिद खान को पीछे छोड़कर हसरंगा बने नंबर वन
हसरंगा का टी20 इंटरनेशनल रैकिंग में फिलहाल 704 रेटिंग प्वाइंट्स हैं. वहीं उनके बाद अफगानिस्तान के फिरकी गेंदबाज राशिन खान का नंबर आता है वह 698 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं. वनिंदु हसरंगा और राशिद खान पर टी20 इंटरनेशनल बॉलिंग रैकिंग में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड मौजूद हैं. वह 690 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं. गौरतलब है कि हसरंगा के लिए बॉलिंग के लिहाज से टी20 विश्व कप काफी शानदार रहा. उन्होंने सुपर-12 के श्रीलंकन टीम के आखिरी मुकाबले तक 15 विकेट अपने नाम किए.


बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव हैं नंबर वन
गेंदबाजी के अलावा टी20 इंटरनेशनल बैट्समैन रैकिंग में भारत के सूर्यकुमार यादव 863 अंक के साथ T20I बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं. वह मोहम्मद रिजवान (842) से 21 अंक आगे हैं. यहां तीसरे पायदान पर डेवान कॉनवे (792) और चौथे क्रम पर बाबर आजम (780) मौजूद हैं. पांचवें नंबर पर एडन मारक्रम (767) ने कब्जा जमाए रखा है. टॉप-10 में डेविड मलान (743), ग्लेन फिलिप्स (703), रिली रोसो (689), आरोन फिंच (687) और विराट कोहली (638) के नाम भी शामिल हैं.


आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव टी20 विश्वकप में कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अबतक इस वर्ल्ड कप में तीन अर्धशतक की मदद से 225 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 190 से भी ऊपर का रहा है.  


यह भी पढ़ें:


IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए राहत भरी खबर, पूरी तरह फिट हैं विराट कोहली


IND vs ENG: एडिलेड के मैदान से लेकर सूर्या की फॉर्म तक, जानें रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें