Zimbabwe vs Netherlands: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बुधवार को नीदरलैंड्स ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में 117 रन बनाए. जिसका पीछा करते हुए नीदरलैंड्स ने यह लक्ष्य पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. वहीं इस मुकाबले में बस डि लीडे का देशप्रेम ने सबका दिल जीत लिया. दरअसल, चोट के बावजूद बस डि लीडे आज मुकाबले में उतरे और कमाल का प्रदर्शन किया.


चोट के बावजूद उतरे बस डि लीडे
बुधवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ नीदरलैंड्स के आलराउंडर बस डि लीडे की देशप्रेम ने स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया. दरअअसल, डि लीडे को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में तेज गेंदबाज हारिस रउफ की गेंद आंख के नीचे लगी थी. चोट के बाद उनके दायीं आंख के नीचे टांके भी आए थे. पर इनसब के बावजूद वह जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले में उतरे और कमाल की गेंदबाजी करते हुए दो विकेट अपने नाम किए.


रउफ के बाउंसर पर लगी थी चोट
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में नीदरलैंड्स के आलराउंडर बस डि लीडे को पाक तेज गेंदबाज हारिस रउफ की बाउंसर सीधे दायीं आंख के नीचे लगी थी. जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर भी जाना पड़ा था. इस चोट के बाद उन्हें टांके भी लगाए गए थे. हालांकि डि लीडे ने चोट को भूलाते हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ मैदान में उतरे और अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 14 रन खर्च करते हुए 2 शानदार विकेट अपने नाम किए.  


आपको बता दें कि हारिस रउफ की गेंद पर चोट लगने के बाद उन्होंने बस डि लीडे से मुलाकात भी की थी. इस मुलाकात में हारिस ने डि लीडे को गले लगाते हुए कहा था कि वह मजबूत वापसी करेंगे. रउफ की यह बात सच साबित हुई और जिम्बाब्वे के खिलाफ बस डि लीडे ने कमाल का प्रदर्शन भी किया.


यह भी पढ़ें:


Babar Azam: कप्तान बाबर आज़म की खराब फॉर्म पर बोले टीम के स्टार खिलाड़ी, ‘वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी है वह लेकिन...’


T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप में पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करने वाला ये खिलाड़ी हुआ बाहर