Australia vs West Indies: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में कल यानी शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज का अहम मुकाबला होने वाला है. इसे लेकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने आज कहा कि वह इस मैच में मिचेल स्टार्क को एक महत्वपूर्ण हथियार के रूप में इस्तेमाल करना पसंद करेंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने पिछले मैच में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर नेट रन रेट के मामले में दक्षिण अफ्रीका से आगे निकल गई थी और अगर शनिवार को अबू धाबी में टीम जीत जाती है तो सेमीफाइनल की ओर बढ़ जाएगी.


फिंच की अगुवाई वाली टीम ने बांग्लादेश को 73 रनों पर समेट दिया था. इस मैच में स्टार्क ही थे, जिन्होंने लिटन दास को जीरो पर बोल्ड करने के बाद बांग्लादेश का विकेट लगातार गिरना शुरू हुआ था. बाद में उन्होंने कप्तान महमुदुल्लाह को भी पवेलियन भेजा था.


फिंच ने कहा, "खेल के सभी फॉर्मेट में उनका (स्टार्क) रिकॉर्ड अविश्वसनीय है, लेकिन विशेष रूप से टी20 क्रिकेट में वह ऐसा खिलाड़ी है, जिसके पास बहुत टैलेंट है. नई गेंद से शुरू और डेथ ओवर में विकेट लेने की क्षमता दुनिया में अन्य गेंदबाजों की तुलना में विशेष रूप से ज्यादा है."


उन्होंने आगे कहा, "मैं वेस्टइंडीज के मैच के साथ में स्टार्क को एक स्ट्राइक हथियार के रूप में इस्तेमाल करूंगा. हमें लगता है कि विरोधी टीम पर बीच के ओवरों में दबाव बनाने के लिए ऐसे गेंदबाज का इस्तेमाल करना चाहिए, जो टीम को फायदा पहुंचाए और स्टार्क ऐसे ही गेंदबाज हैं, जो मैच को किसी भी समय मोड़ सकते हैं."


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम 2021 टी20 विश्व कप से बाहर हो चुकी है. वहीं इस ग्रुप में इंग्लैंड पहले ही टॉप चार में क्वालीफाई कर चुकी है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में से एक टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. हालांकि, अगर ऑस्ट्रेलिया को क्वालीफाई करना है तो उसे हर हाल में इस मैच में जीत दर्ज करनी होगी.