ENG vs PAK: पाकिस्तान की हार के बाद सदमें में ‘मारो मुझे मारो’ फेम मोमिन साकिब, शेयर किया इमोशनल वीडियो
Momin Sakib: पाकिस्तानी सोशल मीडिया स्टार मोमिन साकिब ने पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल में मिली हार के बाद एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है.
![ENG vs PAK: पाकिस्तान की हार के बाद सदमें में ‘मारो मुझे मारो’ फेम मोमिन साकिब, शेयर किया इमोशनल वीडियो T20 WC Final 2022 Momin Sakib Share Emotional Video after Pakistan Loss against Engalnd in T20 WC Final ENG vs PAK: पाकिस्तान की हार के बाद सदमें में ‘मारो मुझे मारो’ फेम मोमिन साकिब, शेयर किया इमोशनल वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/14/34c49d3d6f994ef754a3043bb2e189a81668391480086127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Momin Sakib Viral Video after Pakistan Loss: रविवार को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड ने इतिहास रचते हुए पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर विश्व कप अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज के बाद दूसरी टीम बन गई. वहीं फाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद पाकिस्तानी फैंस काफी निराश नजर आएं. इसी क्रम में ‘मारो मुझे मारो’ फेम मोमिन साकिब का एक इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जो उन्होंने फाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद बनाया है.
मोमिन ने शेयर किया इमोशनल वीडियो
इंग्लैंड के हाथों फाइनल में मिरी हार के बाद सोशल मीडिया स्टार मोमिन साकिब ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मोमिन को उनके साथी हार के बाद हिम्मत देते नजर आ रहे हैं. वहीं मोमिन ने इस वीडियो में कहा कि ‘हार तो गए हैं ना’. मोमिन इस वीडियो में इतने इमोशनल नजर आ रहे हैं कि उनके आंख से आंसू निकल रहे हैं. मोमिन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
5 विकेट से इंग्लैंड ने दी पाकिस्तान को शिकस्त
गौरतलब है कि फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 137 रन बनाए. इस दौरान शान मसूद ने 38 रनों का योगदान दिया. इसके जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया. इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 52 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 49 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और एक छक्का लगाया. टीम के लिए सैम कुर्रन ने 3 विकेट झटके. जबकि आदिल रशीद और क्रिस जॉर्डन ने 2-2 विकेट लिए. सैम कुर्रन इस विश्व कप में कमाल के प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज और मैच का अवार्ड दिया गया.
यह भी पढ़ें:
ENG vs PAK: पाकिस्तान की हार के बाद बौखलाए शोएब अख्तर, कहा – ‘अब इंडिया में जीतेंगे वर्ल्ड कप’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)