T20 WC Final: पाकिस्तान के लिए बजी खतरे की घंटी, ट्रेनिंग पर लौटा इंग्लैंड का खतरनाक तेज गेंदबाज
T20 World Cup Final 2022: मांसपेशियों में जकड़न के कारण वुड ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला नहीं खेला था.
T20 World Cup Final 2022: पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए एक अच्छी खबर आई है. टीम के सबसे तेज गेंदबाज मार्क वुड ने ट्रेनिंग में वापसी कर ली है. फाइनल के लिए उनकी फिटनेस को लेकर तमाम सवाल खड़े किए जा रहे थे लेकिन फाइनल की पूर्व संध्या पर उनका ट्रेनिंग में वापस आना इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर है. हालांकि पाकिस्तानी टीम के लिए यह निश्चित तौर पर चिंतित करने वाली खबर होगी क्योंकि वुड उनकी कड़ी परीक्षा ले सकते हैं.
मांसपेशियों में जकड़न के कारण वुड ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला नहीं खेला था और फाइनल के लिए भी संदेह के घेरे में हैं. हालांकि अब ट्रेनिंग में वापसी करने के बाद उनके फाइनल खेलने की उम्मीदें थोड़ी बढ़ गई हैं. वर्तमान टी20 वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन अद्भुत रहा है और उन्होंने इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे तेज गति वाला स्पेल भी फेंका है. वुड ने विकेट चटकाने के साथ ही काफी किफायती गेंदबाजी भी की है और यदि वह फाइनल में खेले तो यह इंग्लैंड के लिए काफी अच्छी खबर होगी.
फाइनल में बारिश बन सकती है विलेन
फाइनल मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से होनी है लेकिन इस पर बारिश का साया मंडरा रहा है. मेलबर्न में बीती रात जमकर बारिश हुई है लेकिन सुबह होते ही बारिश पूरी तरह रुक गई है. हालांकि शाम को दोबारा बारिश होने की पूरी उम्मीद है और यह बारिश मैच शुरू होने से 3 घंटे पहले होने की उम्मीद जताई जा रही है. मैच के दौरान भी बारिश होने की संभावना है और ऐसे में फाइनल में बारिश विलेन बनकर आ सकती है.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup Final: क्या फाइनल मैच के दिन होगी बारिश? आईसीसी ने नियमों में किया बदलाव, जानें