T20 WC Final, ENG vs PAK:: अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान फाइनल मैच तो किसे मिलेगी ट्रॉफी?
T20 World Cup 2022 Final: फाइनल वाले दिन बारिश की संभावना तो पहले से ही व्यक्त की जा रही थी लेकिन अब मौसम थोड़ी-थोड़ी देर पर रंग बदल रहा है.
T20 World Cup 2022 Final: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल पर लगातार चर्चा जारी है. इस मैच के बारे में बात करने की बजाय लोग लगातार मौसम की बात कर रहे हैं क्योंकि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का मौसम लगातार अपने रंग बदल रहा है. फाइनल वाले दिन बारिश की संभावना तो पहले से ही व्यक्त की जा रही थी लेकिन अब मौसम थोड़ी-थोड़ी देर पर रंग बदल रहा है और क्रिकेट फैंस के इमोशन के साथ खेल रहा है. मेलबर्न में कभी बारिश, कभी बादल तो कभी धूप हो रही है. आइए जानते हैं कि यदि यह मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो फिर कौन विजेता बनेगा.
कैसा है मेलबर्न में मौसम?
मेलबर्न में मौसम लगातार बदल रहा है और कुछ भी कह पाना संभव नहीं है. शनिवार की रात जमकर बारिश हुई लेकिन रविवार की सुबह धूप खिली हुई थी. कुछ समय तक धूप रहने के बाद काले बादल छाने लगे लेकिन अब फिर से उजाला होने लगा है. हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि मैच शुरू होने से लगभग डेढ़ घंटे पहले बारिश शुरू हो जाएगी और यह लगातार होती रहेगी. ऐसे में मैच का आयोजन कर पाना बेहद मुश्किल होगा. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने डेढ़ घंटे का अतिरिक्त समय दे तो दिया है लेकिन यह तभी काम आ पाएगा जब बारिश रुकेगी.
रद्द हुआ मैच तो किसे मिलेगी ट्रॉफी?
बारिश को देखते हुए फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है. रिजर्व डे में भी 2 घंटे का अतिरिक्त समय रखा गया है. हालांकि यदि इन सभी उपायों के बावजूद भी मैच नहीं हो पाया या फिर यह 10 ओवर से कम का ही हो पाया तो फिर किसी टीम को विजेता घोषित नहीं किया जा सकेगा. फाइनल में विजेता घोषित करने के लिए दोनों टीमों को कम से कम 10-10 ओवर खेलने होंगे. यदि ऐसा नहीं होता है और मैच रद्द होता है तो फिर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: