T20 WC: टी20 विश्व कप और विराट कोहली को लेकर गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का मानना है कि विराट कोहली की नजरें 2021 टी20 विश्व कप का खिताब जीतने पर रहेंगी. क्योंकि बतौर कप्तान यह उनका पहला और आखिरी टी20 विश्व कप है.
![T20 WC: टी20 विश्व कप और विराट कोहली को लेकर गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा T20 WC: Gautam Gambhir made a big statement regarding T20 World Cup and Virat Kohli, know what he said T20 WC: टी20 विश्व कप और विराट कोहली को लेकर गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/25/b24a2ca8163d6144a47eab66b30bdbf1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
2021 T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि कप्तान विराट कोहली की नजरें यूएई में खेले जा रहे टी20 विश्व कप को जीतने पर होगी. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में बेहतर करना चाहेगी, क्योंकि उन्होंने 2007 के बाद से अब तक टी20 विश्व कप का खिताब नहीं जीता है. बता दें कि बतौर कप्तान विराट कोहली का यह पहला और आखिरी टी20 विश्व कप है.
गंभीर ने स्टार स्पोटर्स से कहा, "मुझे यकीन है कि विराट कोहली और पूरी टीम की नजरें बेहतर करने पर होगी, क्योंकि खिताब जीते हुए 14 सालों का लंबा समय हो गया है. यह सिर्फ कोहली के लिए नहीं है कि वह आखिरी बार टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे बल्कि यह टूर्नामेंट जीतने के लिए होगा और कोहली भी विजयी कप्तान बनना चाहेंगे."
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के टी20 विश्व कप में मेंटर के रूप में टीम इंडिया से जुड़ने के बारे में गंभीर ने कहा कि धोनी अपने अनुभव को उन युवा खिलाड़ियों के साथ शेयर करेंगे जो पहली बार इस इवेंट में हिस्सा लेंगे. गंभीर ने कहा, "जो युवा खिलाड़ी पहली बार विश्व कप में खेलेंगे उनके साथ अनुभव शेयर करना काफी महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि विश्व कप एकदम अलग होता है. धोनी अपने अनुभवों को इन युवा क्रिकेटरों के साथ साझा करेंगे." वहीं भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम के लिए एक्स फेक्टर करार दिया.
ICC टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन , शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी.
स्टैंड-बाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और अक्षर पटेल.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)