T20 World Cup, India vs Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में आज भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा. टी20 फॉर्मेट में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच की जंग सबसे नई है इसलिए सबके दिलोंदिमाग में ताजा भी होगी. हालांकि क्रिकेट के मैदान पर दोनों देशों की तनातनी का इतिहास 69 साल पुराना है. साल 1952 में दोनों देशों के बीच सबसे पहले टेस्ट क्रिकेट में आमना-सामना हुआ था. इसके बाद भारत-पाक के बीच पहला वनडे 1978 में और पहला टी20 मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2007 में ही खेला गया था. खास बात ये है कि दोनों ही टीमों के बीच इन सभी फॉर्मेट का पहला मुकाबला भारत ने ही जीता है. यानी की पाकिस्तान पर भारत के दबदबे की शुरुआत आज से 69 साल पहले 1952 में ही शुरू हो गई थी. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप में भी आज तक पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ जीत हासिल नहीं कर पाई है. विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम आज एक बार फिर पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए तैयार नजर आ रही है. आइए जानते हैं क्रिकेट के हर फ़ॉर्मैट में भारत और पाकिस्तान की टीम कब कब आमने सामने आई है और इन मैच के नतीजों के बारे में.
16-18 अक्टूबर 1952- पहला टेस्ट मैच, नतीजा- भारत इनिंग्स और 70 रन से जीता
भारत और पाकिस्तान के बीच साल 1952 में 16-18 अक्टूबर के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया था. ये तीन दिनी मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला गया था. भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 372 रनों का स्कोर खड़ा किया था. टीम के लिए हेमू अधिकारी ने 81 रनों की शानदार पारी खेली थी. जवाब में पाकिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में 150 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी. भारत की ओर से वीनू मांकड़ ने 52 रन देकर 8 विकेट झटके थे. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को फ़ॉलोऑन खिलाया था. पाकिस्तान की टीम अपनी दूसरी पारी में भी 152 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत के लिए दूसरी पारी में एक बार फिर मांकड़ ने शानदार गेंदबाजी कर पाकिस्तान के पां बल्लेबाजों को आउट किया. इस तरह से भारत ने इनिंग्स और 70 रनों से ये मुकाबला अपने नाम किया था.
1 अक्टूबर 1978, पहला वनडे, नतीजा - भारत 4 रन से जीता
1 अक्टूबर 1978 को भारत और पाकिस्तान की टीमें पहली बार वनडे इंटरनेशनल में आमने-सामने आई. 40 ओवर के इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 170 रन स्कोर किए थे. टीम के लिए ऑलराउंडर मोहिंदर अमरनाथ ने सबसे ज्यादा 51 रन का योगदान डियट था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ॰8 विकेट खोकर 166 रन ही बना सकी थी और इस तरह से भारत ने चार रनों से इस मुकाबले में जीत दर्ज की थी.
14 सितंबर 2007, पहला टी20, नतीजा- सुपर ओवर में जीता भारत
टी20 इंटरनेशनल में भारत और पाकिस्तान सबसे पहले 2007 के वर्ल्ड कप में ही भिड़े थें. डरबन के मैदान पर 14 सितंबर को ये मुकाबला खेला गया था. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. मोहम्मद आसिफ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर 4 विकेट लिए और भारत को 9 विकेट पर 141 रनों पर समेट दिया. भारत की ओर से रॉबिन उथप्पा ने 50 रन, कप्तान एमएस धोनी ने 33 रन और इरफान पठान ने 20 रनों का योगदान किया.
स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को अंतिम ओवर में जीत के लिये 12 रनों की जरूरत थी, लेकिन मिस्बाह-उल-हक के दो चौकों के बावजूद टीम इस ओवर में 11 रन ही जुटा पाई और मैच टाई हो गया था. जिसके बाद इस मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ. उस समय सुपर ओवर में बॉल आउट का नियम था जिसके तहत दोनों टीमों के छह छह प्लेयर्स को खाली विकेट पर बॉल आउट करना था. भारत ने 3-0 के अंतर से ये बॉल आउट मुकाबला जीता था.
यह भी पढ़ें