T20 World Cup 2021: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में महामुकाबले के लिए टीम इंडिया तैयार है. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ करेगी. 24 अक्टूबर को होने वाले इस मुकाबले को लेकर दुनियाभर की नजरें टिकी हैं. टीम इंडिया की कमाल विराट कोहली के हाथ में हैं जबकि पाकिस्तान टीम की कमान बाबर आजर संभाल रहे हैं. रविवार को मुकाबले से पहले टीम इंडिया अपनी तैयारी लगभग पूरी कर चुकी है.


आज ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में मुकाबला


विश्व कप का क्वालीफाइंग चरण समाप्त हो गया है और खेल का असली रोमांच शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ दक्षिण अफ्रीका से शुरू होता है. शनिवार को अबू धाबी में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने हो रही है. हालांकि दोनों ही टीमें अभी तक चैंपियन बनने में सफलता हासिल नहीं कर पाई है. भारतीय समय के मुताबिक ये मुकाबला दोपहर करीब साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया को अब तक कुल 13 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है लेकिन इसकी वजह भी बताई जाती है कि टीम में कई अहम खिलाड़ी शामिल नहीं थे.


उधर साउथ अफ्रीका की टीम भी मैच को अपने पाले में करने के लिए पूरा जोर लगाएगी. हालांकि कई सीनियर खिलाड़ियों के न होने की वजह से टीम दवाब में जरुर है लेकिन नए खिलाड़ी प्रेशर लेना पसंद नहीं करेंगे. तेम्बा बावुमा (कप्तान) के नेतृत्व में टीम की कोशिश होगी कि वो बिन बड़े खिलाड़ियों के मैच को अपने पाले में करें. हालांकि शीर्ष क्रम में कई अच्छे बल्लेबाज हैं.


चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया


24 अक्टूबर दिन रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है. टीम इंडिया के फैंस तो इस घड़ी का इंतजार कर ही रहे हैं साथ ही दुनिया भर के खिलाड़ियों की भी इस मैच पर नजर है. दुबई सहित और अन्य जगहों पर कई लोगों के लिए रविवार का मुकाबला किसी उत्सव से कम नहीं है. टीम इंडिया की पूरी कोशिश होगी कि वो चिर प्रतिद्वंदी के साथ मैच में अपने पुराने जीत के रिकॉर्ड को बरकरार रखे. 


दुबई स्पोर्ट्स सिटी (डीएससी) के एक अधिकारी ने टी20 विश्व कप के आयोजन में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की मदद करते हुए इस अफवाह को खारिज कर दिया कि वह रविवार के खेल के लिए टिकट के अनुरोधों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहा है. डीएससी के अधिकारी अत्यधिक उत्साहित हैं. हाल ही में दुबई और संयुक्त अरब अमीरात विश्व खेल का केंद्र बन गए हैं. जब इस साल के टी 20 विश्व कप को कोविड महामारी की वजह से स्विच करना पड़ा, तो यूएई एक प्रतिस्थापन के रूप में एक विकल्प बन गया. इस वर्ष संयुक्त अरब अमीरात के गठन की 50वीं वर्षगांठ है और टी20 विश्व कप एक वैश्विक खेल आयोजन है जिससे माहौल और उत्सव पूर्ण रहेगा.


Amit Shah in J&K: अमित शाह ने श्रीनगर के नवगांव में शहीद इंस्पेक्टर की पत्नी को दी सरकारी नौकरी, परिवार से मिले