T20 WC: भारत के खिलाफ मैच से पहले इंजमाम उल हक ने बाबर और रिजवान को दी ये खास सलाह
T20 World Cup: 2021 टी20 विश्व कप में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. फैंस इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Inzamam ul Haq on Babar Azam and Mohammad Rizwan: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा कि कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन अगर टीम टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करना चाहती है तो इन्हें अपनी स्ट्राइक रेट सुधारने की जरूरत है. बता दें कि बाबर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वार्मअप मैच में 41 गेंदों में 50 रन बनाए जबकि रिजवान ने 13 गेंदों में 17 रन बनाए थे.
इंजमाम ने मंगलवार को अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पिछले कुछ सालों से शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं पर मुझे लगता है कि उन्हें अपना स्ट्राइक रेट बढ़ाने की जरूरत है." उन्होंने आगे कहा, "पाकिस्तान की टीम बाबर और रिजवान पर ज्यादा निर्भर करती है, अगर वे अच्छे सट्राइक रेट से रन नहीं बनाते हैं तो टीम मुश्किल में पड़ जाएगी. उन्हें पॉवर प्ले का फायदा उठाना चाहिए और तेजी से रन बनाने चाहिए."
बता दें कि अब पाकिस्तान को दूसरा और अंतिम वार्मअप मैच 20 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अबू धाबी में खेलना है.
24 अक्टूबर को खेला जाएगा भारत-पाक के बीच मुकाबला
बता दें कि 2021 टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 24 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा. फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टीम इंडिया अब तक विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं हारी है. ऐसे में विराट सेना जहां अपने इस रिकॉर्ड को कायम रखने की कोशिश करेगी. वहीं पाकिस्तान की नज़रें विश्व कप में जीत का सूखा खत्म करने पर रहेंगी.
भारतीय कप्तान कोहली ने टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर बनी हाइप को तूल नहीं देते हुए कहा कि टिकटों की भारी मांग के बावजूद उनके लिये यह एक सामान्य मैच की तरह ही है. विश्व कप में भारतीय टीम पाकिस्तान से कभी नहीं हारी है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि उन्हें यकीन है कि उनकी टीम 24 अक्टूबर को यह मैच जरूर जीतेगी.