Pakistan vs New Zealand: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) के सेमीफाइनल में आज न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) की टक्कर होगी. दोनों टीमों के बीच यह 29वां टी20 मुकाबला होगा. इससे पहले हुए 28 मैचों में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है. पाकिस्तान ने 17 मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड के हिस्से 11 जीत आई हैं. इन दोनों टीमों के बीच टी20 क्रिकेट के 10 खास आंकड़े, यहां पढ़ें...


1. सर्वोच्च स्कोर: यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है. 25 जनवरी 2018 को ऑकलैंड टी20 में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट खोकर 201 रन जड़े थे.
2. निम्नतम स्कोर: दिसंबर 2010 में क्राइस्टचर्च टी20 में न्यूजीलैंड की टीम मह 80 रन पर ऑलआउट हो गई थी.
3. सबसे बड़ी जीत: पाकिस्तान ने दिसंबर 2010 में हुए क्राइस्टचर्च टी20 में न्यूजीलैंड को 103 रन से शिकस्त दी थी.
4. सबसे ज्यादा रन: यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज के नाम दर्ज है. इन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 563 रन जड़े हैं.
5. सर्वश्रेष्ठ पारी: यहां भी पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज सबसे आगे हैं. इन्होंने दिसंबर 2020 में हुए हैमिल्टन टी20 में 99 रन की नाबाद पारी खेली थी.
6. सबसे ज्यादा 50+ पारियां: यहां न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन टॉप पर हैं. इन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 5 बार 50+ रन की पारियां खेली हैं.
7. सबसे ज्यादा छक्के: दोनों टीमों के बीच हुए टी20 मुकाबलों में मार्टिन गुप्टिल और मोहम्मद हफीज ने 25-25 छक्के जड़े हैं.
8. सबसे ज्यादा विकेट: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने पाकिस्तान के खिलाफ 28 विकेट लिए हैं.
9. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी पारी: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल ने जून 2009 में हुए ओवल टी20 में महज 6 रन देकर न्यूजीलैंड के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था.
10. सबसे ज्यादा मैच: दोनों टीमों के बीच हुए टी20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा मैच मार्टिन गुप्टिल ने खेले हैं. वह 19 मैचों का हिस्सा रहे हैं.


यह भी पढ़ें...


IND vs ENG T20 Live Streaming: भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मुकाबला कब और कहां देखें?


FIFA World Cup 2022: ब्राजील से लेकर इंग्लैंड तक, सट्टा बाजार में ये 5 टीमें हैं वर्ल्ड चैंपियन बनने की दावेदार