Team India: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 WC) में रविवार को न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली और टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई. भारतीय टीम अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान और दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों हार गई थी. इसकी वजह से टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जरूरी अंक नहीं जुटा पाई और टूर्नामेंट में उसका सफर खत्म हो गया. इसे लेकर भारतीय फैंस काफी निराश हैं और सोशल मीडिया पर वे अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान की एक स्पोर्ट्स वेबसाइट ने ट्विटर पर भारतीय फैंस से अजीबो गरीब सवाल पूछा, जिस पर पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर भड़क गए और उन्होंने मुंहतोड़ जवाब दिया. 


पाकिस्तानी वेबसाइट ने भारतीय फैंस से क्या कहा? 
भारतीय टीम के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान की स्पोर्ट्स वेबसाइट 'पाकिस्तान क्रिकेट' ने ट्विटर पर टीम इंडिया के फैंस से पूछा - " आप कैसा महसूस कर रहे हैं भारतीय फैंस?" वैसे तो इस सवाल फैंस ने अपने अलग अलग अंदाज में जवाब दिए, लेकिन पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने ऐसा जवाब दिया, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. 






वसीम जाफर ने दिया यह जवाब
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने स्ट्रीट को कोट करते हुए जवाब दिया- "12-1 के बीच हैवी लंच किया था, अभी तक फुल महसूस कर कर रहे हैं." पाकिस्तान के तमाम लोग इस ट्वीट का मतलब समझ नहीं पाए. दरअसल जाफर ने भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में खेले गए मुकाबलों का आंकड़ा सामने रखकर तंज कस दिया. भारतीय और पाकिस्तान के बीच टी 20 और वनडे वर्ल्ड कप में कुल 13 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 12 मुकाबले जीते हैं, तो पाकिस्तान ने एक मैच में जीत हासिल की है." 






सेमीफाइनल में पहुंच चुकी पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तान की टीम ने इस बार T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को पहली बार हराया था. पाक की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. सेमीफाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. अगर पाकिस्तान की टीम इस मैच को जीतने में कामयाब रही तो वह वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच जाएगी. 


यह भी पढ़ेंः T20 WC: टीम इंडिया के बाहर होने से दुखी हैं Shane Watson, ऑस्ट्रेलिया को लेकर कही ये बात


AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर जाएगी, यहां जानें दोनों टीमों की सीरीज का शेड्यूल