Rohit Sharma on Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी गेंदबाजी पर काम कर रहे हैं और जब टीम 24 अक्टूबर को पाकिस्तान खिलाफ टी20 विश्व कप अभियान शुरू करेगी तो उन्हें गेंदबाजी करने के लिए तैयार रहना चाहिए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे वार्मअप मैच में विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा ही कप्तानी कर रहे हैं. 


रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्मअप मैच में टॉस के दौरान कहा, "हार्दिक पांड्या तैयारी में जुटे हैं. हालांकि, उन्होंने अभी गेंदबाजी करना शुरू नहीं किया है पर वह टूर्नामेंट शुरू होने तक पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे. हमारे गेंदबाजी दल में शानदार गेंदबाज़ हैं, फिर भी हमें छठे गेंदबाज की जरूरत होगी." उप कप्तान रोहित ने कहा कि हम टीम के समीकरण को लेकर चिंतित नहीं हैं पर विविधता होने से टीम को मदद मिलती है. बता दें कि भारत ने सोमवार को अपने पहले अभ्यास मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया था.


आईपीएल 2021 में नहीं की थी गेंदबाजी 


बता दें कि हार्दिक पांड्या पिछले लंबे वक्त से गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं. भारत में खेले गए आईपीएल 2021 के पहले हाफ में और यूएई में खेले गए दूसरे हाफ में भी उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी. हालांकि, कई पूर्व क्रिकेटरों का कहना है कि अगर वह गेंदबाजी नहीं करते हैं तो उन्हें टी20 विश्व कप में प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना चाहिए. वहीं जब बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप टीम का एलान किया था तो टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर ने कहा था कि हार्दिक टी20 विश्व कप में गेंदबाजी करेंगे.


24 अक्टूबर को खेला जाएगा भारत-पाक के बीच मुकाबला


बता दें कि 2021 टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 24 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा. इंडिया अब तक विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं हारी है. ऐसे में विराट सेना जहां अपने इस रिकॉर्ड को कायम रखने की कोशिश करेगी. वहीं पाकिस्तान की नज़रें विश्व कप में जीत का सूखा खत्म करने पर रहेंगी.