PAK vs NZ T20 WC Semifinal: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में आज पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) की टीमें आमने-सामने हैं. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
इस वर्ल्ड कप में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक 6 मुकाबले हुए हैं, इनमें से 5 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है और आज के मुकाबले में जमकर रन बरस सकते हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दोनों टीमों ने अपने पिछले मैच की प्लेइंग-11 को ही मैदान में उतारा है. यानी कोई बदलाव नहीं हुआ है.
न्यूजीलैंड: फिन एलन, डेवान कॉनवे, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन.
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ.
दिलचस्प होगा मुकाबला
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच अब तक 28 टी20 मुकाबले हुए हैं. इनमें पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है. पाकिस्तान ने 17 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि न्यूजीलैंड के हिस्से 11 जीत आई है. टी20 वर्ल्ड कप के ठीक पहले भी पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को उसी की सरजमीं पर सीरीज हराई थी. हालांकि फिलहाल इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने बेहद दमदार खेल दिखाया है. उसके बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा संतुलन नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें...
IND vs ENG T20 Live Streaming: भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मुकाबला कब और कहां देखें?