T20 World Cup, England vs New Zealand 1st Semifinal: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. वहीं इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगी. कीवियों ने सुपर 12 के पांच मैचों में से चार में जीत दर्ज की थी, तो वहीं इंग्लैंड ने भी पांच में से चार में जीत दर्ज की थी. 


इंग्लैंड की टीम में आज सैम बिलिंग्स की एंट्री हुई है. बिलिंग्स को चोटिल जेसन रॉय की जगह टीम से जुड़े हैं. हालांकि, ओपनिंग जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो करेंगे. वहीं न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. इंग्लैंड के लिए आज तेज गेंदबाजी विभाग का जिम्मा मार्क वुड, क्रिस वोक्स और क्रिस जॉर्डन संभालेंगे.


न्यूजीलैंड के मुसीबत बन सकता है यह खिलाड़ी


इंग्लैंड की टीम में आज टी20 स्पेशलिस्ट सैम बिलिंग्स को शामिल किया गया है. हालांकि, बिलिंग्स ओपनिंग नहीं करेंगे बल्कि जॉनी बेयरस्टो और जोस बटलर की जोड़ी पारी की शुरूआत करेगी. वहीं सैम बिलिंग्स मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करेंगे. हालांकि, बिलिंग्स इससे पहले इस फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए ओपनिंग भी कर चुके हैं. बिलिंग्स ओपनिंग के साथ-साथ मैच फिनिशर के रूप में भी कई बार अपनी टीम के लिए मैच विनिंग नॉक खेल चुके हैं.


इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- जोस बटलर (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, मोइन अली, इयोन मॉर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद और मार्क वुड. 


न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन- मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ईश सोढ़ी और ट्रेंट बोल्ट.