Joginder Sharma Retirement: T20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के हीरो रहे जोगिंदर शर्मा ने लिया संन्यास, जानें कैसा रहा रिकॉर्ड
T20 World Cup 2007: साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान देने वाले जोगिंदर शर्मा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया.
Joginder Sharma Retirement: साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी जोगिंदर शर्मा ने 3 फरवरी को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 19.3 ओवरों में 152 रन बनाकर सिमट गई.
जोगिंदर शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सभी को अपने संन्यास के बारे में जानकारी दी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि साल 2002 से लेकर 2017 मेरे जीवन के सबसे खास साल रहे हैं. जहां मुझे भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. मैं बीसीसीआई, हरियाणा, चेन्नई सुपर किंग्स और हरियाणा सरकार का दिल से आभार अदा करना चाहता हूं.
शर्मा ने आगे लिखा कि मैं टीम के अपने साथी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और फैंस को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरे करियर के उतार-चढ़ाव के दौरान लगातार मेरा साथ दिया. अब मैं क्रिकेट के खिलाफ में मौजूद अन्य विकल्पों पर योगदान देने की कोशिश करूंगा.
https://twitter.com/MJoginderSharma/status/1621410349332467712
साल 2004 में सौरव गांगुली की कप्तानी में किया था डेब्यू
जोगिंदर शर्मा ने भारतीय टीम के लिए साल 2004 में सौरव गांगुली की कप्तानी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने साल 2004 से लेकर 2007 तक भारतीय टीम के लिए 4 वनडे और 4 टी20 मैच खेले.
इसके अलावा जोगिंदर ने आईपीएल में पहले 4 सीजन चेन्नई सुपर किंग्स लिए खेले जिसमें उन्हें 16 मैचों में खेलने का मौका मिला और इस दौरान उन्होंने 16 विकेट अपने नाम किए. घरेलू क्रिकेट में जोगिंदर शर्मा ने कुल 77 प्रथम श्रेणी मैच, 80 लिस्ट-ए मैच और 43 टी20 मैच खेले.
ये भी पढ़े...
WPL 2023: मुंबई और अहमदाबाद के बीच खेला जाएगा वीमेंस आईपीएल का पहला मैच, जानें डेट समेत फुल डिटेल्स