Pakistan vs Newzealand: टी20 वर्ल्ड कप-2021(T20 World Cup) में आज पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से है. अपने पहले मुकाबले में भारत को हराकर पाकिस्तान टीम का जोश हाई है. बाबर आजम की टीम ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की. कोहली की टीम का अगला मैच 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से है. लेकिन आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होना वाला मुकाबला इन दोनों टीमों ही नहीं भारत के लिए भी अहम होगा.


टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा का मानना है कि पाकिस्तान अगर आज का मैच जीत जाता है तो इससे टीम इंडिया को फायदा होगा. आकाश चोपड़ा ने कहा कि मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड को हराकर पाकिस्तान भारत की मदद करेगा.  लेकिन अगर न्यूजीलैंड पाकिस्तान को हरा देता है, यह तीन-तरफा टाई हो सकता है. फिर नेट रन रेट पर बात आ जाएगी. आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि अगर पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हरा देता है, तो बीच में केवल अफगानिस्तान होगा और क्वालीफायर से आई दो टीमें- स्कॉटलैंड और नामीबिया. फिर पाकिस्तान सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगी. 


...तो दूसरे स्थान के लिए भारत और न्यूजीलैंड में होगी टक्कर


पाकिस्तान अगर आज का मैच जीत जाता है तो वह सेमीफाइनल में अपनी सीट पक्की कर लेगा. इसके बाद दूसरे स्थान के लिए भारत और न्यूजीलैंड के बीच जंग होगी. हालांकि अफगानिस्तान भी शानदार क्रिकेट खेल रही है और अगर वह भारत और न्यूजीलैंड का खेल खराब करे तो हैरानी नहीं होगी.


आकाश चोपड़ा ने कहा कि हाल ही में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान का दौरा रद्द किया था. ऐसे में पाकिस्तान भी बदला लेने की कोशिश कर रहा होगा. आकाश चोपड़ा ने कहा कि पाकिस्तान की टीम अच्छी दिख रही है. वे टॉप क्लास क्रिकेट खेल रहे हैं. और यहां के हालात मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को सूट करेंगे. पाकिस्तान की गेंदबाजी भी अच्छी है. 


ये भी पढ़ें-


T20 WC: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच पहले से पहले Team India के लिए अच्छी खबर, फिट हुआ ये स्टार खिलाड़ी


Facebook Takes Action: शमी पर अपमानजनक टिप्पणियों के मामले में फेसबुक ने की ये कार्रवाई