T20 World Cup 2021: राशिद खान ने चुने T20 क्रिकेट के 5 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ! इंडिया के इन खिलाड़ियों को बताया 'पावरफुल'
Rashid Khan News: राशिद खान ने बताया है कि उन्होंने किस वजह से इन खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ माना है. राशिद ने भारतीय टीम के 2 स्टार खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है.
Rashid Khan Statement: आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) शुरू होने में महज कुछ दिन बाकी हैं और इसे लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) ने बताया है कि वह किन खिलाड़ियों को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी 20 खिलाड़ी मानते हैं. खास बात यह है कि उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और आलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को विश्व कप के शीर्ष पांच टी20 खिलाड़ियों में शामिल किया है.
उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के ये दोनों किसी भी तरह की परिस्थिति में अपनी टीम के लिये मैच जीतने की क्षमता रखते हैं. राशिद ने एक हालिया इंटरव्यू में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड को भी 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में होने वाले विश्व कप से पहले अपने शीर्ष पांच टी20 क्रिकेटरों में शामिल किया.
विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक 3159 रन बनाये हैं और उनका औसत 52.65 है, जो कम से कम 20 पारियां खेलने वाले बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ है. राशिद ने कहा, ‘‘वास्तव में विकेट पर निर्भर नहीं करता, विकेट कैसा भी हो इससे फर्क नहीं पड़ता, वह उन खिलाड़ियों में है जो अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’’ कोहली अपने चौथे टी20 विश्व कप में भाग लेंगे. उन्हें पिछले दो विश्व कप में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था. वह विश्व कप के बाद टी20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ देंगे.
राशिद ने कहा कि बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पोलार्ड और पांड्या की भूमिका अहम होगी. उन्होंने कहा, ‘‘ये दोनों मेरे लिये ऐसे प्रमुख बल्लेबाज होंगे जो आखिरी चार पांच ओवरों में 80-90 रन का लक्ष्य भी हासिल कर सकते हैं. वे ऐसे बल्लेबाज हैं जो आपके लिये आसानी से यह भूमिका निभा सकते हैं."
राशिद ने विलियमसन को अपने शांतचित व्यवहार के कारण चुना जो टीम पर से दबाव हटाते हैं और स्वीकार किया कि डिविलियर्स को गेंदबाजी करना कभी आसान नहीं रहा. उन्होंने कहा, ‘‘एक विस्फोटक बल्लेबाज जो किसी भी स्तर पर, किसी भी विकेट पर, किसी भी गेंदबाज के खिलाफ तेजी से रन बना सकता है और वह हर तरह के शॉट भी खेल सकता है. एक कप्तान के रूप में आप हमेशा इस तरह के बल्लेबाज को अपनी टीम में रखना पसंद करेंगे.’’
Interesting Facts: जानिए कैसे फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हैं भारतीय क्रिकेटर्स