(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
T20 World Cup: भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले PAK टीम को झटका, इस दिग्गज ने दिया इस्तीफा
Grant Bradburn Resign: पाकिस्तान के हाई परफॉर्मेंस कोचिंग प्रमुख ग्रांट ब्रैडबर्न (Grant Bradburn) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. ग्रांट ब्रैडबर्न का इस्तीफा पाकिस्तान टीम के लिए एक बड़ा झटका है.
Grant Bradburn Resign: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के शुरू होने के ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket team) को झटका लगा है. पाकिस्तान के हाई परफॉर्मेंस कोचिंग प्रमुख ग्रांट ब्रैडबर्न (Grant Bradburn) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को भारत के खिलाफ मैच से होगी. इस महामुकाबले से पहले ग्रांट ब्रैडबर्न का इस्तीफा पाकिस्तान टीम के लिए एक बड़ा झटका है.
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रैडबर्न 3 साल से पाकिस्तान टीम से जुड़े थे. वह सितंबर 2018 से जून 2020 के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच भी थे. इसके बाद उन्होंने कोचिंग के विकास की जिम्मेदारी संभाली. पीसीबी ने ब्रैडबर्न का बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट के साथ काम करना गर्व की बात रही. मैं शानदाार अनुभव के साथ जा रहा हूं. मैं पीसीबी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे भी सीखने का सीखने का बेहतरीन मौका दिया.
ब्रैडबर्न बोले- परिवार को नहीं दे पा रहा था समय
ब्रैडबर्न ने आगे कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल के चलते वह परिवार के साथ समय नहीं बिता पा रहे थे. मेरी पत्नी मारी और तीन बच्चों ने भी मुझे पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा करने की अनुमति देकर बहुत त्याग किया. कोविड-19 नियमों ने उनके लिए पाकिस्तान का दौरा करना और इस देश की गर्मजोशी, प्यार और दोस्ती को महसूस करना चुनौतीपूर्ण बना दिया. अब मेरे लिए परिवार को प्राथमिकता देने और अगली कोचिंग चुनौती के लिए आगे बढ़ने का समय है. पीसीबी के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर नदीम खान ने ग्रांट ब्रैडबर्न की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने जुनून और समर्पण के साथ पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा की. वह हमेशा ऊर्जा और विचारों से भरे हुए थे.
ये भी पढ़ें-
CSK vs KKR Final Livestream: कब और कहां देख सकेंगे IPL-14 का फाइनल मुकाबला? जानें यहां
R Ashwin on Last Over: जिस गेंद ने तोड़ा DC का सपना, उसपर अश्विन ने दिया पहला बयान