T20 World Cup 2021: अफगानिस्तान ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एंडी फ्लावर को अपनी क्रिकेट टीम का सलाहकार नियुक्त किया है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के चेयरमैन अजिजुल्लाह फजली ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी. यूएई और ओमान में 15 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है. बता दें कि एंडी फ्लावर यूएई में खेले जा रहे आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम के साथ बतौर असिस्टेंट कोच जुड़े थे. पंजाब के आईपीएल से बाहर होने के बाद वो बायो-बबल में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ जुड़ गए हैं.
ACB के चेयरमैन अजिजुल्लाह फजली ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, "हमें ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि एंडी फ्लावर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ सलाहकार के तौर पर जुड़ गए हैं. एंडी इस से पहले कई लीग क्रिकेट में अलग अलग फ़्रेंचाइजी के साथ काम कर चुके हैं. उनका अनुभव टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम के बेहद काम आएगा."
आईपीएल में पंजाब किंग्स के असिस्टेंट कोच हैं एंडी फ्लावर
अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज एंडी फ्लावर के पास कोचिंग का अच्छा खासा अनुभव है. आईपीएल में एंडी फ्लावर असिस्टेंट कोच के तौर पर पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हुए थें. इस से पहले 2009 से लेकर 2014 तक वो इंग्लैंड टीम के कोच रह चुके हैं. उन्हीं के कार्यकाल में इंग्लैंड की टीम ने 2010 में वेस्टइंडीज में आयोजित आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमाया था.
अफगानिस्तान के बेहद काम आ सकता है एंडी फ्लावर का अनुभव
बतौर प्लेयर एंडी फ्लावर का इंटरनेशनल करियर भी शानदार रहा है. उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए 63 टेस्ट और 213 वनडे मुकाबले खेले थें. इसके अलावा वो आईपीएल, कैरेबियन प्रीमियर लीग, पाकिस्तान सुपर लीग और हाल ही में खेले गए 'द हंड्रेड' के पहले सीजन में बतौर कोच काम कर चुके हैं. इस टी20 वर्ल्ड कप में उनका ये अनुभव अफगानिस्तान के बेहद काम आ सकता है.
यह भी पढ़ें
IPL 2021: डेविड वॉर्नर ने SRH फैंस के लिए लिखा इमोशनल मैसेज, 'मैं और मेरा परिवार आपको मिस करेगा'