BCCI on Mohammad Shami: शमी को ट्रोल करने वालों को BCCI ने दिया तगड़ा जवाब, कही ये बात
Mohammad Shami: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रोल किया. शमी के बचाव में राजनीति और खेल से जुड़े कई दिग्गज अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं.
![BCCI on Mohammad Shami: शमी को ट्रोल करने वालों को BCCI ने दिया तगड़ा जवाब, कही ये बात t20 world cup 2021 bcci mohammed shami trolling india vs pakistan BCCI on Mohammad Shami: शमी को ट्रोल करने वालों को BCCI ने दिया तगड़ा जवाब, कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/26/21ca862509dfb12abfddb6eb08bb543c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BCCI Comes in Support of Mohammad Shami: टी20 वर्ल्ड कप-2021(T20 World Cup) में पाकिस्तान(Pakistan) के खिलाफ हारने के बाद टीम इंडिया(Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी(Mohammad Shami) को कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रोल किया. शमी के बचाव में राजनीति और खेल से जुड़े कई दिग्गज अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग अपने ट्वीट से शमी को निशाना बनाने वालों को जवाब दे चुके हैं. वहीं, अब बीसीसीआई ने भी टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के समर्थन में ट्वीट किया है.
बीसीसीआई ने शमी की फोटो के साथ लिखा, ‘गर्व, मजबूत, ऊपर देखिए और आगे बढ़िए.’ बीसीसीआई ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें शमी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के साथ हैं. विकेट लेने के बाद कोहली शमी को बधाई दे रहे हैं.
Proud 🇮🇳
— BCCI (@BCCI) October 26, 2021
Strong 💪
Upward and onward 👍 pic.twitter.com/5NqknojVZj
मैच में महंगे रहे थे शमी
टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी . वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की ये पहली हार है. इस मैच में मोहम्मद शमी महंगे साबित हुए. उन्होंने 3.5 ओवर में 43 रन दिए. मुकाबले के बाद उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया और अपमानजनक टिप्पणियां की गईं.
ट्रोल होने के बाद भारतीय क्रिकेटर शमी के समर्थन में उतरे. दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘जब हम टीम इंडिया का समर्थन करते हैं, तो हम टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का समर्थन करते हैं. मोहम्मद शमी, एक प्रतिबद्ध, विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं. बस रविवार को वह रंग में नहीं दिखे जो किसी भी खिलाड़ी के साथ हो सकता है. मैं शमी और टीम इंडिया के साथ खड़ा हूं.
वहीं, टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने ट्विट किया कि मोहम्मद शमी पर ऑनलाइन हमला हैरान करने वाला. हम शमी के साथ हैं. वह एक चैंपियन है और जो कोई भी भारत की कैप पहनता है, उसके दिल में औरों के मुकाबले से ज्यादा भारत होता है. हम आपके साथ हैं शमी. अगले मैच में दिखा दो जलवा.
ये भी पढ़ें-
T20 WC: शोएब अख्तर ने उड़ाया NZ टीम का मजाक, कहा- PAK के खिलाफ मैच से पहले कर सकती है ये काम
T20 WC: न्यूजीलैंड को हराकर विराट ब्रिगेड की ऐसे मदद करेगी बाबर आजम की पाकिस्तान टीम!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)