T20 World Cup 2021: भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक का कहना है कि 17 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम का सेमीफाइनल तक पहुंचना तय है. इस दौरान हार्दिक पांड्या सबसे अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. विश्व कप से पहले आईपीएल को लेकर उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट का अनुभव विश्वकप में काम आएगा. 


एक स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत के दौरान दिनेश कार्तिक ने कहा कि आईपीएल की वजह से भारतीय खिलाड़ियों को टी-20 मैचों का लंबा अनुभव हो गया है. इसका फायदा टीम इंडिया को टी20 विश्व कप में मिलना तय है. टीम में तमाम युवा और दिग्गज खिलाड़ी हैं, जिसकी वजह से टीम इंडिया यह विश्व कप जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक है. 


कार्तिक ने कहा कि टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या छठवें नंबर पर बल्लेबाजी करके मैच का पासा पलटने में सक्षम हैं. इसके अलावा वह अपनी गेंदबाजी से भी टीम इंडिया के लिए काफी अहम खिलाड़ी साबित होंगे. दिनेश कार्तिक टी20 विश्व कप का फाइनल भारत और वेस्टइंडीज के बीच देखना चाहते हैं.


इस बार टी 20 विश्व कप का आयोजन 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में किया जाएगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा. दिलचस्प बात यह है कि टूर्नामेंट से पहले यूएई में आईपीएल के दूसरे चरण का आयोजन भी होगा. इससे खिलाड़ियों को यूएई में खेलने का अनुभव मिल जाएगा.


रिकी पोंटिंग बोले- टी20 विश्व कप जीतने में सक्षम है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ट्वीट कर गुरुवार को कहा कि इस बार टी-20 विश्व कप के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है, वह इस टूर्नामेंट को जीतने में सक्षम है. ऑस्ट्रेलिया का एरोन फिंच की अगुवाई में विश्व कप में हिस्सा लेगी. ऑलराउंडर पैट कमिंस को टीम का उप कप्तान बनाया गया है. 


यह भी पढ़ेंः ICC T20 Word Cup 2021: टी20 विश्वकप का काउंटडाउन शुरू, कार्लोस ब्रैथवेट करेंगे वर्चुअल ट्रॉफी टूर की शुरुआत