T20 World Cup News: ICC मेंस T20 विश्व कप का सुपर 12 स्टेज शनिवार से शुरू होगा, लेकिन दुनियाभर के अधिकांश क्रिकेट प्रशंसक रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं. 2019 में इंग्लैंड में वनडे विश्व कप के बाद पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. ऐसे में कई विशेषज्ञों का मानना ​​है कि उस मैच का नतीजा तय कर सकता है कि भारत और पाकिस्तान इस टी20 विश्व कप में कैसा प्रदर्शन करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने कहा कि अगर पाकिस्तान दुबई में भारत के खिलाफ अपना विश्व कप ओपनिंग मैच हार जाता है तो उसे सेमीफाइनल में पहुंचना वाकई मुश्किल हो सकता है.


हॉग ने कहा, अगर भारत पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ शुरुआत करता है, तो वह आगे तक आसानी से पहुंच जाएगा, जबकि बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम जिसका अगला मैच न्यूजीलैंड के साथ होगा, उसके लिए वापसी करना मुश्किल होगा. हॉग ने दीप दासगुप्ता के साथ बातचीत में कहा कि अगर पाकिस्तान पहले गेम में भारत से हार जाता है, तो उसके लिए चुनौती मुश्किल हो जाएगी क्योंकि उसका अगल मैच न्यूजीलैंड के साथ है. ऐसे में वापसी करना उनके लिए आसान नहीं होगा. अगर पाकिस्तान पहले गेम में भारत के खिलाफ हार जाता है, तो मुझे नहीं लगता कि वे आसानी से वापसी कर पाएंगे. 


बाएं हाथ के पूर्व कलाई स्पिनर ने हालांकि भारत और पाकिस्तान दोनों को टी20 विश्व कप के लिए चार सेमीफाइनलिस्ट की अपनी लिस्ट में रखा. हॉग ने कहा कि भारत-पाकिस्तान ग्रुप 2 से सेमीफाइनल में पहुंचेंगे, जबकि वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ग्रुप 1 से आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा, "जो टीमें मुझे लगता है कि सेमीफाइनल में जाने वाली हैं, वे ग्रुप 1 से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज हैं और ग्रुप 2 से मुझे लगता है कि यह पाकिस्तान और भारत की टीमें होंगी."


यह भी पढ़ेंः T20 World Cup 2021: इन पांच मौकों पर भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान को चटाई धूल, दिल थाम देने वाले रहे मैच


T20 World Cup 2021: टी 20 विश्व कप में ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे विराट कोहली ! यह बोले क्रिकेट जगत के दिग्गज