Suresh Raina on Virat Kohli: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का रविवार से आगाज हो चुका है. टीम इंडिया (Team India) का वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होगा. इस हाईवोल्टेज मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं. इस बार टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछले दिनों वर्ल्ड कप के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ने का एलान किया. यही वजह है कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतकर इसे यादगार बनाने की कोशिश करेगी. इसे लेकर क्रिकेट जगत के दिग्गज भी अपनी राय जाहिर कर रहे हैं.
टी20 विश्व कप को लेकर सुरेश रैना यह बोले
भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने आईसीसी टी20 विश्व कप में भाग ले रहे खिलाड़ियों से कहा है कि भारतीय वह कप्तान विराट कोहली के लिए प्रतिष्ठित ट्रॉफी की जीतने की कोशिश करें. उन्होंने यह कहा कि हाल ही में समाप्त हुई आईपीएल ने क्रिकेटरों को मेगा इवेंट के लिए बिल्ड-अप होने का सही तरह से मौका दिया होगा.
रैना ने आईसीसी के लिए अपने कॉलम में लिखा, "भारत के लिए आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में संदेश सरल है - विराट कोहली के लिए करें. कप्तान के रूप में यह शायद इस टूनार्मेंट में उनका आखिरी मौका होगा, इसलिए उनके लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम सभी को विश्वास है कि हम यह कर सकते हैं और हमें ट्रॉफी जीतने से पीछे नहीं हटना चाहिए." उन्होंने कहा, "भारत के प्रशंसक टी20 विश्व कप का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हमारे पास खिलाड़ी हैं जो यह खिताब जिता सकते हैं. हमें बस वहां जाने और अपने खेल को दिखाने की जरूरत है. हमारे सभी खिलाड़ियों ने अभी-अभी आईपीएल खेला है उन्होंने इस माहौल में आठ या नौ गेम को को शीर्ष रूप में खेला है."
रैना ने कहा, "आईपीएल भारत को अन्य सभी टीमों पर बढ़त देता है और उन्हें मेरी राय में टी20 विश्व कप जीतने के लिए बड़े पसंदीदा में से एक बनाता है. यूएई में स्थितियां बहुत समान हैं जो हम भारत और पाकिस्तान में देखने को मिलता है. यह एशियाई टीमों के लिए आने और अपना स्वाभाविक खेल खेलने का अच्छा मौका है. उन्होंने कहा, हमें यह याद रखने की जरूरत है कि टूनार्मेंट में और भी कई अच्छी टीमें हैं. पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड भी काफी अच्छे दिख रहे हैं और टी20 क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है."
उन्होंने कहा, "मेरे लिए भारत की बल्लेबाजी के लिए सफलता की कुंजी शीर्ष तीन के बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा एक शानदार खिलाड़ी है - उनका पहले भी आईसीसी आयोजनों में शानदार रिकॉर्ड रहा है और उनका आईपीएल शानदार रहा है. हमें रोहित, केएल राहुल और विराट की जरूरत है. 15 ओवर तक बल्लेबाजी करने और मंच बिछाने के लिए. वे ऐसा करके भारतीय टीम के लिए गति निर्धारित कर सकते हैं. मध्य क्रम में बहुत सारे तेज तर्रार खिलाड़ी हैं. ऋषभ पंत वहां एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहे हैं. हार्दिक पांड्या भी एक पावर हिटर के रूप में बहुत सक्षम हैं. हमारे शीर्ष तीन खिलाड़ी अगर टॉप फॉर्म में हैं तो ऐसा कोई लक्ष्य नहीं है जिसका भारत पीछा न कर सके."
यह भी पढ़ेंः
T20 World Cup: भारत-पाक मैच को लेकर इस पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा