India vs Newzealand: टी20 वर्ल्ड कप-2021(T20 World Cup) में टीम इंडिया का आज (रविवार) न्यूजीलैंड से सामना है. ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम है. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं. विराट कोहली और केन विलियमसन की टीम को पाकिस्तान के हाथों हार मिली थी. ऐसे में आज होने वाला ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो का होना जा रहा है.
इस मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रोब निकोल(Rob Nicol) ने टीम इंडिया को चेताया है. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को स्पिनर ईश सोढ़ी को सावधानी से खेलना होगा. 'स्पोर्ट्सकीड़ा' से बात करते हुए निकोल ने कहा कि ईश सोढ़ी शानदार गेंदबाजी करता आया है. डियर इंडिया, आपको उसे सावधानी से खेलना होगा.
'इस रणनीति पर काम करने की कोशिश करेगी न्यूजीलैंड'
रोब निकोल ने कहा कि इस मैच में मेरी पसंद जाहिर तौर पर न्यूजीलैंड रहेगी. हमारे हाथ में एक शानदार मैच है. भारत हमें 2003 से आईसीसी की टूर्नामेंट में नहीं हराया है. रोब निकोल ने आगे कहा कि भारत के खिलाफ हमारी रणनीति स्ट्राइक रोटेट करने पर होगी. क्योंकि अन्य टीमों के मुकाबले हमारे पास बहुत ज्यादा पॉवर हिटर्स नहीं हैं.
भारत के खिलाफ टॉस जीतने पर न्यूजीलैंड को क्या करना चाहिए? इस सवाल पर निकोल ने कहा कि ज्यादातर मैचों में टॉस जीतने वाले टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड भी इसी ट्रेंड को फॉलो करेगी.
टॉस रहेगा अहम
आज के मैच में टॉस की भूमिका अहम रहेगी. ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टॉस जीतकर यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि उनके शीर्ष बल्लेबाजों को ओस के बीच ट्रेंट बोल्ट की खतरनाक स्विंग नहीं झेलनी पड़े, क्योंकि वह शाहीन शाह अफरीदी से भी ज्यादा कहर बरपा सकते हैं. टीम इंडिया को सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: भारत न्यूज़ीलैंड की टक्कर आज, जानें कब-कहां देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट