T20 World Cup: गौतम गंभीर ने Hardik Pandya को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- 'अगर वह ऐसा करें, तभी मिलनी चाहिए प्लेइंग इलेवन में जगह'
ICC T20 WC 2021: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को खेलेगी. इस बार भारतीय टीम को विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
Gautam Gambhir on Hardik Pandya: आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) का बिगुल बज चुका है. भारतीय टीम भी इसके लिए पूरी तरह तैयार है. टीम इंडिया विश्व कप में 24 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी. हालांकि इससे पहले टीम दो प्रैक्टिस मैच खेलेगी. भारतीय टीम सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगी. उम्मीद है कि इस मैच से टीम की तैयारियों का आकलन हो जाएगा. क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर अपनी राय जाहिर कर रहे हैं. इसी बीच भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अगर प्रैक्टिस मैच में बेहतर गेंदबाजी करें, तभी उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए.
गौतम गंभीर ने एक स्पोर्ट्स चैनल के कार्यक्रम में कहा, "मेरे लिए हार्दिक पांड्या भारत की प्लेइंग इलेवन में तभी शामिल होंगे, जब वे दोनों प्रैक्टिस मैचों में सही गेंदबाजी करने में सक्षम रहेंगे. नेट सत्र में गेंदबाजी करने और बाबर आजम जैसे बेहतरीन बल्लेबाजों के खिलाफ और वह भी विश्व कप में दोनों में बहुत बड़ा अंतर है." गंभीर ने कहा, "उन्हें अभ्यास मैचों और नेट्स में गेंदबाजी करनी होगी. उन्हें 100 प्रतिशत गेंदबाजी करनी होती है. अगर आप सोच रहे हैं कि आप आकर 115-120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करेंगे तो मैं यह जोखिम नहीं लूंगा."
हार्दिक को टी20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में बल्लेबाजी ऑलराउंडर के रूप में चुना गया था, लेकिन जैसे-जैसे यह साफ होता गया कि वह इस टूर्नामेंट के दौरान गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं होंगे तो चयनकर्ताओं ने अक्षर पटेल को 15 सदस्यीय टीम से बाहर कर तेज गेंदबाजी विभाग को मजबूत करने के लिए शार्दुल ठाकुर को उसमें शामिल किया.
कैसा रहा आईपीएल 2021 में हार्दिक का प्रदर्शन
हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2021 के दौरान हार्दिक पांड्या ने पूरे सीजन में गेंदबाजी नहीं की. इसके अलावा मुंबई इंडियंस के लिए 113.39 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 127 रन बनाए. दरअसल पांड्या की 2019 में पीठ की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद से वह भारत और अपनी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के लिए नियमित रूप से गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं. इसको लेकर टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ी हुई है.
यह भी पढ़ेंः