ICC Mens T20 World Cup 2021 Points Table: संयुक्त अरब अमीरात में खेला जा रहा 2021 टी20 विश्व कप बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. 10 नवंबर से टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाने हैं, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कौन सी चार टीमें अंतिम चार में पहुंचेगी. हालांकि, ग्रुप 1 से इंग्लैंड और ग्रुप 2 से पाकिस्तान टॉप चार में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. 


ऑस्ट्रेलिया की जीत ने बदले समीकरण


बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार जीत के बाद ग्रुप 2 में सेमीफाइनल की रेस बेहद दिलचस्प हो गई है. प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों में अब तक तीन मैच जीते हैं. उसके छह अंक हैं और उसका नेट रन रेट +1.031 का है. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने भी चार मैचों में तीन मैच जीते हैं और उसके छह अंक हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका का नेट रन रेट +0.742 है. ऐसे में इन दोनों में जो अपने आखिरी लीग मुकाबले में बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगा, उसे सेमीफाइनल का टिकट मिलेगा. 


ग्रुप 2 में भी दिलचस्प है रेस


ग्रुप 2 से पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. वहीं दूसरी टीम कौनसी होगी, अभी इसकी तस्वीर साफ नहीं है. न्यूजीलैंड के भले ही चार अंक हैं, लेकिन अगर वो अफगानिस्तान और नामीबिया के खिलाफ जीत दर्ज करती है तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. लेकिन अगर इन दोनों में से किसी मुकाबले में कीवी टीम को हार मिलती है तो भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बढ जाएंगी. भारत के अभी तीन मैचों में दो अंक हैं.