Virender Sehwag on Team India: टीम इंडिया(Team India) के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग(Virender Sehwag) से पिछले हफ्ते ने पूछा था कि टी20 वर्ल्ड कप-2021(T20 World Cup) का विजेता कौन होगा. सहवाग ने अपने जवाब में टीम इंडिया का नाम लिया. हालांकि रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद सहवाग निराश हैं और उन्हें लगता कि विराट ब्रिगेड सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाएगी.
'फेसबुक वाच' पर बोलते हुए सहवाग ने कहा कि न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप में लगातार चौथी बार टीम इंडिया को शिकस्त दी है. भारतीय टीम अगर बाकी बचे हुए मुकाबले जीत जाती है तब भी मुझे नहीं लगता कि वह सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी. प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया ग्रुप 2 में पांचवें स्थान पर है. नामीबिया और अफगानिस्तान जैसी टीम भी टीम इंडिया से ऊपर हैं.
'टीम इंडिया के लिए कुछ भी सही नहीं रहा'
टीम इंडिया को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे बचे हुए तीन मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे. साथ ही ये उम्मीद करनी होगी कि अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम 6 अंक ना हासिल करे. सहवाग को लगता है कि इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए कुछ भी सही नहीं रहा है.
उन्होंने कहा कि ये वर्ल्ड कप अब तक टीम इंडिया का नहीं रहा है. जैसे नामीबिया अफगानिस्तान के खिलाफ खेली थी वैसे ही टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली. टीम इंडिया को अब बुधवार को अफगानिस्तान का सामना करना है. अगर विराट कोहली की टीम ये मुकाबला हार जाती है तो वह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- T20 WC: टीम इंडिया के बचाव में उतरे Mohammad Amir, विराट ब्रिगेड को बताया बेस्ट
Gautam Gambhir: टीम इंडिया पर जमकर बरसे गौतम गंभीर, बताई कोहली एंड कंपनी की ये कमी