T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में जहां एक तरफ क्वॉलिफायर स्टेज (Qualifier Stage) के मुकाबले खेले जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ Super 12 के लिए क्वॉलिफाई कर चुकी आठ टीमें वॉर्म अप (Warm up) मैच खेलकर टूर्नामेंट की अंतिम तैयारियों को अंजाम दे रही हैं. टी20 वर्ल्ड कप के मेन इवेंट में 24 अक्टूबर को भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच महामुकाबला खेला जाना है. इससे पहले इन दोनों ही टीमों ने कल अपने अपने वॉर्म अप मैच भी खेलें. भारत-पाक के बीच मुकाबलों के इतिहास पर अगर नजर दौड़ाई जाए तो इन मैचों में सबकी निगाहें गेंदबाजों पर बनी रहती हैं. दोनों ही टीमों के पास हमेशा से ही वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों की भरमार रही है. जवागल श्रीनाथ, वेंकटेश प्रसाद, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ये कुछ ऐसे नाम हैं जिनके खिलाफ इतिहास में पाकिस्तान के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए हैं. वहीं पाकिस्तान की ओर से वसीम अकरम, इमरान खान, वकार यूनुस और सकलैन मुश्ताक जैसे गेंदबाजों का बोलबाला रहा है. 


मौजूदा समय की बात करें तो टीम इंडिया का आक्रमण पाकिस्तान के मुकाबले कहीं बेहतर नजर आता हैं. कल खेले गए वॉर्म अप मैचों को इन दोनों ही टीमों के गेंदबाजों के लिए बड़ी आजमाइश के तौर पर देखा जा रहा है. पाकिस्तान ने जहां वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए मुकाबले में 6 गेंदबाजों को आजमाया, वहीं टीम इंडिया के कप्तान कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 गेंदबाजों से बॉलिंग कराई. 24 अक्टूबर को होने वाले मैच में दोनों ही टीम कमोबेश इसी गेंदबाजी आक्रमण के साथ मैच में उतर सकती हैं. आइए मैच में दोनों ही टीमों के गेंदबाजों के रिपोर्ट कार्ड पर एक नजर डालते हैं.


अश्विन और बुमराह ने किया शानदार प्रदर्शन 


इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भारत के तेज गेंदबाजों में से जसप्रीत बुमराह और स्पिन गेंदबाजों में आर अश्विन ने खासा प्रभावित किया. बुमराह ने अपने चार ओवरों में 26 रन देकर एक विकेट लिया. वहीं अश्विन ने अपने चार ओवरों में महज 23 रन दिए. टीम इंडिया की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, जो कि बल्लेबाजों के लिए अनुकूल हालात में अच्छा प्रदर्शन माना जा सकता है. हालांकि टीम के लिए राहुल चाहर और भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी अब भी परेशानी का सबब बनी हुई है. दोनों ही कल इंग्लैंड के खिलाफ खासे महंगे साबित हुए थे. 


पाकिस्तान के गेंदबाजों ने किया प्रभावित 


कल वेस्टइंडीज के खिलाफ वॉर्म अप मैच में हालात गेंदबाजी के अनूकूल नजर आए. पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भी इसका जमकर फायदा उठाया और सटीक लाइन लेंथ के साथ वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाजों की फौज को लगातार दबाव में रखा. पाकिस्तान की ओर से इमाद वसीम और शादाब खान सबसे किफायती गेंदबाज रहे. इमाद ने अपने 3 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर 1 विकेट लिया. वहीं शादाब खान ने 3.50 की इकॉनमी से 2 ओवर में 7 रन दिए. हालांकि वो विकेट निकालने में नाकाम रहे. तेज गेंदबाजों में शाहीन शाह अफरीदी ने 4 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं हसन अली ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इसके अलावा हैरिस राउफ ने भी 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए.


यह भी पढ़ें 


T20 World Cup 2021: WI के खिलाफ मैच में बीच मैदान बाबर आजम ने 23 साल के खिलाड़ी को बताया बुड्ढा, कह दी ऐसी बात


Guinness World Record: गिनीज बुक में शामिल क्रिकेट के ये रिकॉर्ड हैं बेमिसाल, 'Captain Cool' धोनी का नाम भी है शामिल