T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के अपने पहले वॉर्म अप मैच में कल टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड (England) को सात विकेट से आसानी से मात दी. टीम की इस जीत के बाद भारत के पूर्व ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) भी सोशल मीडिया पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) के मजे लेते नजर आए. ट्विटर (Twitter) पर की गई इस पोस्ट में जाफर ने मैच के बाद सोशल मीडिया पर वॉन की गैरमौजूदगी को कल के मैच की तीसरी सबसे बड़ी हाईलाइट (Highlights) बताया है. बता दें कि इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारत की शानदार जीत के बाद से ही जाफर और वॉन के बीच ट्विटर पर बहस का दौर जारी है. वॉन को ट्रोल करने के जाफर के इस नए अंदाज को यूजर्स बेहद पसंद कर रहे हैं. 


कल वॉर्म अप मैच में इंग्लैंड पर भारत की शानदार जीत के बाद जाफर ने ट्विटर पर लिखा, "इस मैच में तीन बातें बेहद खास रही. एक बल्लेबाजी में केएल राहुल और ईशान किशन का प्रदर्शन, दूसरा बुमराह, अश्विन और शमी की गेंदबाजी और तीसरा सोशल मीडिया पर माइकल वॉन का ऑफलाइन रहना."  



जब वॉन ने की थी जाफर को ब्लॉक करने की बात 


इस साल भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान भी जाफर और वॉन के बीच वाद-विवाद का ये दौर जारी रहा. एक इंटरव्यू के दौरान जब वॉन से पूछा गया कि मौजूदा दौर का या पहले का ऐसा कौन सा क्रिकेटर है जिसे वो सोशल मीडिया पर ब्लॉक करना चाहेंगे? जवाब में वॉन ने जाफर का नाम लिए था. जाफर ने भी वॉन के इस जवाब के बारे में पता चलते ही अपनी हाजिरजवाबी दिखाई और सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ाया था. ट्विटर पर जाफर ने इंग्लैंड पर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की जीत की फोटो पोस्ट की. ये उस सीरीज की फोटो थी जब जाफर भी टीम का हिस्सा थे. साथ ही उन्होंने वॉन का मजाक उड़ाते हुए लिखा, "मैं और मेरे दोस्त ये जानने के बाद कि माइकल वॉन मुझे ब्लॉक करना चाहते हैं."


    


यह भी पढ़ें 


Ind vs Eng: भारतीय टीम ने वार्म अप मैच में इंग्लैंड को हराया, ईशान किशन और केएल राहुल ने जड़े अर्धशतक


T20 World Cup: पूर्व कप्तान नासिर हुसैन बोले- जोफ्रा आर्चर की कमी पूरी कर सकते हैं टायमल मिल्स