T20 World Cup 2021: 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान का होगा महामुकाबला, जानें टी20 वर्ल्ड कप में Team India का पूरा शेड्यूल
T20 World Cup 2021, Team India Schedule: भारत इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा. 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से ये मैच खेला जाएगा.
T20 World Cup 2021, Team India Schedule: आज से यूएई (UAE) और ओमान (Oman) में टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) की शुरुआत होने जा रही है. भारत समेत दुनिया की टॉप 8 टीमें पहले ही Super 12 के लिए रैंकिंग के आधार पर क्वॉलिफाई कर चुकी हैं. जबकि चार अन्य टीमों का फैसला आज से शुरू होने जा रहे क्वॉलिफायर राउंड (Qualifier Round) से होगा. विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) क्रिकेट के इस महाकुंभ में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से ये मैच खेला जाएगा.
कोहली इस वर्ल्ड कप के बाद टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने का एलान कर चुके हैं. बतौर कप्तान अपने आखिरी टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ ना सिर्फ वो जीत के साथ आगाज करना चाहेंगे, बल्कि इस टूर्नामेंट को जीत टी20 में अपनी कप्तानी के दौर का शानदार अंत भी करना चाहेंगे.
टूर्नामेंट के ग्रुप-2 में है भारत
Super 12 के मुकाबले दो अलग-अलग ग़्रुप (Group 1 और Group 2) में खेले जाएंगे. हर ग़्रुप में छह टीमों को जगह दी गई है. भारत और पाकिस्तान दोनों को ही इस वर्ल्ड कप के ग्रुप 2 में रखा गया है. इन दोनों टीमों के अलावा इस ग़्रुप में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीम भी शामिल हैं. क्वॉलिफायर राउंड के बाद इसमें ग्रुप बी की विजेता टीम और ग्रुप ए की रनर-अप टीम भी शामिल हो जाएंगी. ग्रुप 1 में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका शामिल है. क्वॉलिफायर राउंड के बाद इसमें ग़्रुप ए की विजेता और ग़्रुप बी की रनर-अप टीम शामिल हो जाएंगी.
23 अक्टूबर को ग़्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका के बीच मुकाबले से Super 12 के एंकाउंटर शुरू होंगे. वहीं 24 अक्टूबर को टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच ग़्रुप 2 का पहला मुकाबला खेला जाएगा. Super 12 का आखिरी मुकाबला भारत और क्वालिफाइंग राउंड में ग्रुप ए की रनर-अप टीम के बीच खेला जाएगा.
टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया की स्क्वॉड- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी
टूर्नामेंट में भारत का शेड्यूल
- 24 अक्टूबर: भारत बनाम पाकिस्तान
- 31 अक्टूबर: भारत बनाम पाकिस्तान
- 3 नवंबर: भारत बनाम अफगानिस्तान
- 5 नवंबर: भारत बनाम क्वालिफायर (क्वालिफाइंग राउंड में ग्रुप बी की विजेता टीम)
- 8 नवंबर: भारत बनाम क्वालिफायर (क्वालिफाइंग राउंड में ग्रुप ए की रनर-अप टीम)
सेमीफाइनल और फाइनल का शेड्यूल
- 10 नवंबर: पहला सेमीफाइनल
- 11 नवंबर: दूसरा सेमीफाइनल
- 14 नवंबर: फाइनल
- 15 नवंबर: फाइनल के लिए रिजर्व डे
यह भी पढ़ें