T20 World Cup: आयरलैंड के गेंदबाज Curtis Campher( Curtis Campher hattrick) ने UAE और ओमान में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की पहली हैट्रिक ली है. उन्होंने सोमवार को अबू धाबी में नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में ये कारनामा किया. वह आयरलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं. Curtis Campher ने लगातार चार गेंदों में चार विकेट चटकाए. टी20 इंटरनेशनल (T20i) में ऐसा करने वाले वह दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. Curtis से पहले श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और अफगानिस्तान के राशिद खान ये कमाल कर चुके हैं. 


राशिद खान ने आयरलैंड के खिलाफ 2019 में और मलिंगा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2019 में ही लागातार चार विकेट चटकाए थे. टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की बात करें Curtis Campher से पहले ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली ने बांग्लादेश के खिलाफ यह कारनामा किया था. 


पारी के 10वें ओवर मे किया कारनामा


Curtis Campher ने नीदरलैंड्स की पारी के 10वें ओवर में ये कारनामा किया. उन्होंने दूसरी गेंद पर कॉलिन एकरमैन को 11 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. इसके बाद उन्होंने अगली गेंद पर रेयान टेन देस्काते को पवेलियन भेजा. वह पहली ही गेंद पर LBW होकर पविलियन लौट गए. 






Curtis Campher की चौथी गेंद पर एक बार फिर नीदरलैंड्स के बल्लेबाज के पैड से टकराई. अंपायर ने आउट नहीं दिया. अंपायर रॉड टकर के फैसले से Curtis Campher असहमत नजर आए. उन्हें रिव्यू लिया. हॉक आई में साफ हुआ कि गेंद लेग स्टंप पर लग रही थी. इसी के साथ कैम्फर की हैट्रिक पूरी हुई .Curtis Campher की पांचवीं  गेंद बल्लेबाज वेन डेर मर्व के बल्ले से लगकर विकेटों से जा टकराई. इस तरह उन्होंने चार गेंदों में चार विकेट चटकाए. 


106 रनों पर सिमटी नीदरलैंड की पारी


नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में महज 106 रन बनाए. उसकी ओर से Max ODowd ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए. आयरलैंड के लिए Curtis Campher के अलावा Mark Adair ने 3 विकेट लिए.


ये भी पढ़ें- 


धोनी मुझे अपना बिस्तर देकर खुद ज़मीन पर सोए थे, वह मेरे 'लाइफ कोच' और बड़े भाई हैं- हार्दिक पांड्या


Ravi Shastri: कोच पद से हटने के बाद क्या करेंगे रवि शास्त्री? जानें यहां