T20 World Cup 2021: 'मारो मुझे मारो', भारत-पाक मैच से पहले फेवरेट फैन की वापसी, पोस्ट किया Emotional वीडियो
T20 World Cup 2021: मोमिन साकिब 2019 के ODI world Cup में भारत के हाथों पाकिस्तान की हार के बाद इंटरव्यू के लिए फेमस हुए थे. अब उन्होंने T20 world Cup मुकाबले से पहले फिर इमोशनल वीडियो पोस्ट किया है.
T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में 24 अक्टूबर को भारत (India) और पाकिस्तान का (Pakistan) मैच खेला जाना है. उससे पहले इस मुकाबले के सबसे फेवरेट फैन या यूं कहें कि सबसे वायरल फैन की वापसी हो गई है. मोमिन साकिब (Momin Saqib) तो आपको याद होंगे. जी हां वही मोमिन साकिब जो साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2019) में भारत के हाथों पाकिस्तान की हार के बाद अपने इंटरव्यू के लिए फेमस हो गए थे. कैमरे के सामने मोमिन का 'मारो मुझे मारो' कहते हुए इमोशनल वीडियो आज भी कई बार मिम्स (Memes) की शक्ल में हमारे सामने आ ही जाता है. ब्रिटेन में रहने वाले इस क्रिकेट फैन ने भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले से पहले एक बार फिर इमोशनल वीडियो पोस्ट किया है.
बता दें कि साल 2019 के अपने उस वीडियो के बाद मोमिन साकिब रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बन गए थे. अब उन्होंने एक बार फिर बेहद ही शानदार वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो की शुरुआत में मोमिन कहते हैं, "क्या आप तैयार हैं? जज्बात से भरपूर भारत और पाकिस्तान का मैच. दो ही तो मैच हैं एक भारत और पाकिस्तान का और दूसरा आमिर खान का लगान मूवी वाला. वो दिन जो आपकी सांसें रोक दें इंसान को वहीं याद रहते हैं और इस महीने की 24 तारीख को वहीं होने वाला है."
2019 का मैच याद करके इमोशनल हुए मोमिन
इसके बाद मोमिन एक बार फिर 2019 का मैच याद करके इमोशनल नजर आते हैं और कहते हैं, "खुदा की कसम ऐसा लगता है कल 2019 का मैच खत्म हुआ है. वक्त का पता ही नहीं चलता. ये मैच पाकिस्तान के लिए जीतना बहुत जरूरी है यार." वीडियो के एंड में मोमिन बैटिंग और बॉलिंग की Shadow Practice करते हुए निकल जाते हैं. फेसबुक (Facebook) पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं इंस्टाग्राम (Instagram) पर भी इस वीडियो को 80 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में इस साल भारत और पाकिस्तान अपना पहला मुकाबला एक दूसरे के खिलाफ ही खेलेंगे. पाकिस्तान आज तक टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को नहीं हरा पाया है और विराट कोहली की कप्तानी में खेल रही टीम के खिलाफ इस साल भी उसका जीतना मुश्किल ही नजर आता है.
यह भी पढ़ें