T20 WC: श्रीलंकाई टीम को बड़ा झटका, बीच टूर्नामेंट में इस दिग्गज ने छोड़ा साथ
Mahela Jayawardene: महेला जयवर्धने ने बीच टूर्नामेंट में टीम का साथ छोड़ दिया है. वह वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका टीम से बतौर सलाहकार जुड़े थे.
Mahela Jayawardene leave Sri lankan side: संयुक्त अरब अमीरात(UAE) और ओमान में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप(T20 World Cup) में श्रीलंकाई टीम(Srilankan Team) को बड़ा झटका लगा है. महेला जयवर्धने(Mahela Jayawardene) ने बीच टूर्नामेंट में टीम का साथ छोड़ दिया है. वह वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका टीम से बतौर सलाहकार जुड़े थे. श्रीलंका ने पहले राउंड में दो मैच जीतकर सुपर 12 स्टेज के लिए क्लावीफाई किया है. इस दौरान महेला जयवर्धने ने टीम में जो रोल निभाया उसकी कप्तान और सपोर्ट स्टाफ ने तारीफ की थी.
यूएई से मीडिया से बात करते हुए, श्रीलंकाई दिग्गज ने खुलासा किया कि लगातार बायो बबल और क्वारनटीन में रहना मुश्किल हो रहा था और वह घर वापस जाना चाहते हैं. महेला जयवर्धने ने कहा, 'यह कठिन है. मैंने अभी गिना है कि मैं जून से 135 दिन से क्वारनटीन और बायो बबल में रहा हूं और मैं अंतिम चरण में हूं. मैं पूरी तरह से समझता हूं और मैंने कहा कि मैं तकनीक के माध्यम से टीम के साथ रहूंगा. मुझे उम्मीद है कि कोई भी यह समझ सकता है कि एक पिता होने के नाते मैंने अपनी बेटी को इतने दिनों से नहीं देखा है. मुझे निश्चित रूप से घर वापस जाना है.'
मुंबई इंडियंस को भी दी थी कोचिंग
श्रीलंका के पूर्व कप्तान द हंड्रेड जीतने वाली सदर्न ब्रेव्स टीम के मुख्य कोच थे. वह टूर्नामेंट के बाद यूएई चले गए और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे चरण के दौरान मुंबई इंडियंस को कोचिंग दी. श्रीलंका पहले राउंड के अपने आखिरी मुकाबले में नीदरलैंड का सामना करेगी. उसका मैच शुक्रवार (22 अक्टूबर) को शारजाह में होगा.
जयवर्धने ने कहा कि हम शारजाह में खेलने के तरीके को बदल देंगे. सुपर 12 में, हमारे पास शारजाह में तीन गेम हैं, एक दुबई में और एक अबू धाबी में, इसलिए हमारा टेम्प्लेट और रणनीति सतह के अनुसार बदल जाएगी.
ये भी पढ़ें-
T20 WC: मुदस्सर नजर बोले- मैच विनर हैं Rohit Sharma, Pakistan टीम को रहना होगा सतर्क
Deepika Padukone IPL Bid: रणवीर-दीपिका IPL की नई टीम के लिए लगाएंगे बोली! फैन्स ने जर्सी पर लिए मजे