T20 World Cup 2021: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बाद यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) की शुरुआत होगी. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को होने वाले मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. टीम में शामिल मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाड़ी आज टीम होटल में एंट्री लेंगे. आईपीएल में मुंबई इंडियंस लीग स्टेज में ही बाहर हो गई है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और राहुल चाहर, टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल हैं. हालंकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार है.
प्लेऑफ राउंड में जगह नहीं बना पाई मौजूदा चैंपियन MI के ये खिलाड़ी अब टी20 वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बेताब होंगे. टीम इंडिया के सूत्रों ने ANI को दी जानकारी में कहा, "रोहित और मुंबई इंडियंस टीम के अन्य खिलाड़ी जो टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल हैं आज टीम होटल में एंट्री लेंगे. हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर भी टीम फिजियो और सपोर्ट स्टाफ नजर रखे हुए हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले वो बॉलिंग के लिए भी फिट हो जाएंगे."
पांड्या पर टीम मैनेजमेंट और मेंटर धोनी लेंगे फैसला
टीम इंडिया के सूत्रों के मुताबिक, "हार्दिक पांड्या केवल बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे या नहीं, ये फैसला तय समय पर टीम मैनेजमेंट और मेंटर एमएस धोनी लेंगे. टीम के लिए जो बेस्ट होगा वहीं फैसला किया जाएगा. भारत के मिडिल ऑर्डर में बड़े मैचों के लिए अनुभव की कमी है ऐसे में टीम को इन सब बातों का ध्यान रखते हुए ही अपना फैसला लेना होगा."