Mohammad Rizwan on Shami: शमी के समर्थन में पाकिस्तान में उठी आवाज, ओपनर रिजवान ने की ट्रोलर्स की बोलती बंद
Mohammad Rizwan: ट्रोलर्स के निशाने पर आए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सात समंदर पार से भी समर्थन मिल रहा है. पाकिस्तान के स्टार ओपनर मोहम्मद रिजवान ने शमी के सपोर्ट में ट्वीट किया है.
Mohammad Rizwan comes in support of Mohammad Shami: टी20 वर्ल्ड कप(T20 World Cup) में पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी(Mohammad Shami) को सात समंदर पार से भी समर्थन मिल रहा है. पाकिस्तान के स्टार ओपनर मोहम्मद रिजवान(Mohammad Rizwan) ने शमी के सपोर्ट में ट्वीट किया है.
बता दें कि रविवार को दुबई में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 10 विकेट से शिकस्त दी. टीम इंडिया ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए. पाकिस्तान ने 152 रनों के लक्ष्य को बिना किसी नुकसान के 17.5 ओवर में हासिल कर लिया. ओपनर मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई. शमी की बात करें तो वह इस मैच में काफी महंगे रहे थे. उन्होंने 3.5 ओवर में 43 रन दिए थे.
रिजवान ने क्या कहा
मैच के बाद कुछ लोग शमी को सोशल मीडिया पर निशाना साधने लगे और अपमानजनक टिप्पणियां भी की. ट्रोलर्स के निशाने पर आने के बाद लोग शमी के समर्थन में उतरे. इसी कड़ी में मोहम्मद रिजवान ने लिखा, 'एक खिलाड़ी को अपने देश और अपने लोगों के लिए जिस तरह के दबाव, संघर्ष और बलिदान से गुजरना पड़ता है, वह अतुलनीय है. शमी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं. कृपया अपने सितारों का सम्मान करें. इस खेल को लोगों को एक साथ लाना चाहिए और उन्हें बांटना नहीं चाहिए.'
The kind of pressure, struggles & sacrifices a player has to go through for his country & his people is immeasurable. @MdShami11 is a star & indeed of the best bowlers in the world
— Mohammad Rizwan (@iMRizwanPak) October 26, 2021
Please respect your stars. This game should bring people together & not divide 'em #Shami #PAKvIND pic.twitter.com/3p70Ia8zxf
बीसीसीआई भी सपोर्ट में उतरा
इससे पहले बीसीसीआई ने भी शमी के सपोर्ट में ट्वीट किया. बोर्ड ने शमी की फोटो के साथ लिखा, ‘गर्व, मजबूत, ऊपर देखिए और आगे बढ़िए.’ बीसीसीआई ने जो तस्वीर शेयर की उसमें शमी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के साथ हैं. विकेट लेने के बाद कोहली शमी को बधाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
BCCI on Mohammad Shami: शमी को ट्रोल करने वालों को BCCI ने दिया तगड़ा जवाब, कही ये बात
Team India New Coach: टीम इंडिया का कोच बनने के करीब पहुंचे राहुल द्रविड़, उठाया ये कदम