Pakistan to Face Australia in Semifinal: शान से सेमीफाइनल में पहुंची पाकिस्तान टीम, 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा सामना
Pakistan: पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप-2021 में सुपर-12 स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में स्कॉटलैंड को 72 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ पाकिस्तान ग्रुप 2 में टॉप पर रही है.
Pakistan Defeats Scotland: पाकिस्तान(Pakistan) ने टी20 वर्ल्ड कप-2021(T20 World Cup) में सुपर-12 स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में स्कॉटलैंड को 72 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ पाकिस्तान ग्रुप 2 में टॉप पर रही और सेमीफाइनल में उनका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. रविवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 189 रन बनाए. जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 117 रन ही बना सकी.
पाकिस्तान की ये लगातार 5वीं जीत भी है. इसके साथ टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की लाइनअप भी तय हो गई है. पहले सेमीफाइनल में 10 नवंबर को इंग्लैंड की भिड़ंत न्यूजीलैंड से अबुधाबी में होगी. 11 नवंबर को दुबई में होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया भिड़ेंगे. फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को दुबई में ही खेला जाएगा.
The fans continue to be given something to celebrate about, as Pakistan finish top of the group without loss 💪@OPPOIndia shot of the day | #T20WorldCup pic.twitter.com/e57t3xHjuW
— ICC (@ICC) November 7, 2021
अपराजित रही पाकिस्तान टीम
सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टीमों में सिर्फ पाकिस्तान अपराजित रही. अन्य तीन टीमों को सुपर-12 स्टेज में एक-एक मैच में हार मिली. इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड को पाकिस्तान, जबकि ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड ने हराया है. ग्रुप-1 में इंग्लैंड की टीम नंबर-1 पर रही. ऑस्ट्रेलिया को दूसरा स्थान मिला. दोनों के 8-8 अंक हैं, लेकिन बेहतर रनरेट के कारण इंग्लैंड आगे है. ग्रुप-2 में पाकिस्तान की टीम 5 जीत के साथ टॉप पर रही. न्यूजीलैंड ने 8 अंक के साथ दूसरे स्थान पर कब्जा किया.
ये भी पढ़ें- T20 WC: 6,6,6,6,6,6...Shoaib Malik की तूफानी पारी पर Sania Mirza का Reaction वायरल