T20 WC: कोच हेडन ने टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को माना पाकिस्तान के लिए खतरा
T20 WC: मैथ्यू हेडन टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम से जुड़ चुके हैं. रविवार को होने वाले मैच को लेकर पाकिस्तान की तैयारियों के बीच हेडन ने राहुल को अपनी टीम के लिए खतरा माना है.
Matthew Hayden on KL Rahul: पाकिस्तान के बैटिंग कोच मैथ्यू हेडन(Matthew Hayden) ने टीम इंडिया(Team India) के ओपनर केएल राहुल(KL Rahul) को अपनी टीम के लिए बड़ा खतरा बताया है. भारत और पाकिस्तान(India vs Pakistan) की टीम टी20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अपने अभियान की शुरुआत करेंगी. ये मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम से जुड़ चुके हैं. रविवार को होने वाले मैच को लेकर पाकिस्तान की तैयारियों के बीच हेडन ने राहुल को अपनी टीम के लिए खतरा माना है. हेडन ने कहा कि मुझे लगता है कि केएल राहुल पाकिस्तान के लिए एक बड़ा खतरा हैं. छोटे फॉर्मेट में उनका दबदबा अच्छा है. हेडन ने ऋषभ पंत की भी तारीफ की और उन्हें विध्वंसक बल्लेबाज करार दिया.
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं केएल राहुल
केएल राहुल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वह इसे टी20 वर्ल्ड कप में भी जारी रखना चाहेंगे. उन्होंने आईपीएल-14 के 13 मैचों में छह अर्धशतक जड़ते हुए 626 रन बनाए. भारतीय थिंक टैंक को उम्मीद है कि राहुल शीर्ष क्रम पर रोहित शर्मा के साथ टूर्नामेंट में टीम को मजबूत शुरुआत दिलाएंगे.
दूसरी ओर, ऋषभ पंत भी बल्ले से अच्छी फॉर्म में हैं और विराट कोहली एंड कंपनी मध्यक्रम में उन पर बहुत अधिक निर्भर करेगी. पिछले हफ्ते पाकिस्तान टीम से जुड़ने वाले मैथ्यू हेडन ने कहा कि खिलाड़ी अच्छी मानसिक स्थिति में हैं और सभी महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए तैयार हैं. 24 अक्टूबर के मैच से पहले पाकिस्तान ने दो अभ्यास मैच खेले. पहला मैच उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला, जिसमें उसने जीत हाासिल की. वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-
T20 WC: भारत-पाक मैच से पहले बबल में पति शोएब मलिक से जुड़ीं Sania Mirza