T20 World Cup 2021: आईपीएल 2021 (IPL 2021) में लीग क्रिकेट के रोमांच के बाद आज से T20 में इंटरनेशनल तड़का लगने वाला है. आज से यूएई (UAE)और ओमान में क्रिकेट के महाकुंभ T20 वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है. टूर्नामेंट में Super 12 की चार अन्य टीमों का फैसला करने लिए आज से क्वॉलिफायर राउंड (Qualifier Round) की शुरुआत हो रही है. इस राउंड में आज पहला मुकाबला ओमान और पापुआ न्यू गिनी (PNG) के बीच खेला जाएगा. दोपहर साढ़े तीन बजे से ओमान क्रिकेट अकैडमी ग्राउंड (Oman Cricket Academy Ground) में ये मुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद शाम साढ़े सात बजे से इसी मैदान पर बांग्लादेश (Bangladesh) और स्कॉटलैंड (Scotland) के बीच मुकाबला होगा.


Super 12 में आईसीसी टी20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) के आधार पर टीम इंडिया समेत आठ टीमें पहले ही क्वॉलिफाई कर चुकी हैं. जबकि चार अन्य टीमों का फैसला आठ टीमों के बीच आज से शुरू हो रहे क्वॉलिफायर राउंड से होगा. इन आठ टीमों को ग़्रुप ए (Group A) और ग्रुप बी (Group B) में रखा गया है. आज ग़्रुप ए के दोनों मैच खेले जाने हैं. वहीं कल ग़्रुप बी में आयरलैंड (Ireland) का मुकाबला नीदरलैंड (Netherland) से और श्रीलंका (Sri lanka) का मैच नामीबिया (Namibia) से होगा. इन दोनों ग्रुप की टॉप दो टीमें Super 12 के लिए क्वॉलिफाई करेंगी. 


ओमान का दूसरा टी20 वर्ल्ड कप


ओमान का ये दूसरा टी20 वर्ल्ड कप है. इससे पहले उसने साल 2016 के इवेंट में आयरलैंड को मात देकर सबको चौंका दिया था. टीम की अगुवाई जीशान मकसूद कर रहे हैं. खास बात ये है कि ओमान के सभी खिलाड़ी क्रिकेट खेलने के साथ-साथ फुल टाइम नौकरी भी करते हैं. वहीं PNG की टीम टी20 वर्ल्ड कप में इस साल अपना डेब्यू कर रही है. पिछले एक महीने से टीम ओमान में है और खुद को यहां के हालात संग ढाल चुकी है. टीम के कप्तान असद वाला के मुताबिक, "ये मेरे लिए और टीम के अन्य खिलाड़ियों के लिए बेहद ही गर्व के पल हैं."


वहीं बांग्लादेश के लिए टी20 विश्व कप का अनुभव अब तक कुछ खास नहीं रहा है. टीम 2007 के पहले एडिशन से अब तक केवल एक मैच जीता है. हालांकि मौजूदा फ़ॉर्म को देखते हुए टीम Super 12 में जगह बनाने की प्रबल दावेदार है. बांग्लादेश ने यहां आने से पहले इस साल अपनी धरती पर ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों को मात दी है. जबकि स्कॉटलैंड की टीम अब तक 2007, 2009 और 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में खेल चुकी है और तीनों ही बार पहले राउंड में ही बाहर होती आई है. 


23 अक्टूबर से शुरू होंगे Super 12 के मुकाबले  


भारत को टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानन्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ ग्रुप 2 में रखा गया हैक्वॉलिफायर राउंड के बाद इसमें ग्रुप बी की विजेता टीम और ग्रुप ए की रनर-अप टीम भी शामिल हो जाएंगीवहीं ग्रुप 1 में  वेस्टइंडीजइंग्लैंडऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका की टीम शामिल हैंक्वॉलिफायर राउंड के बाद इसमें ग्रुप ए की विजेता टीम और ग्रुप बी की रनर-अप टीम भी शामिल हो जाएंगी. टूर्नामेंट के विजेता का फैसला 14 नवंबर को दुबई (Dubai) में खेले जाने वाले फाइनल (Final) मुकाबले में होगा


यह भी पढ़ें 


Team India New Coach: भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनने के लिए तैयार हुए राहुल द्रविड़, जानिए कब से संभालेंगे जिम्मेदारी


T20 World Cup: भारत-पाक मैच को लेकर Virat Kohli ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा