T20 World Cup 2021 Schedule: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउन्सिल (ICC) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के कार्यक्रम का एलान कर दिया है. भारत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले से इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगा. भारत और पाकिस्तान दोनों ही को इस वर्ल्ड कप के ग़्रुप 2 में रखा गया है. ICC ने आज एक डिजिटल शो में टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का एलान किया. वहीं तालिबान के कब्जे में आ चुका अफगानिस्तान 25 अक्टूबर को शारजाह में इस टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेलेगा.  


विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ 31 अक्टूबर और अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को भिड़ेगी. बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई और ओमान में खेला जाना है. टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को और दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर को खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला यानी की फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा. जबकि 15 नवंबर को फाइनल के लिए रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है. 


17 अक्टूबर को क्वॉलीफाइंग राउंड से होगी शुरुआत 


ग्रुप 1 और ग्रुप 2 दोनों को मिलाकर कुल आठ टीमें पहले ही सुपर 12 में अपनी जगह बना चुकी हैं. अब सुपर 12 में जगह बनाने के लिए आठ टीमें पहले राउंड में क्वालिफायर  मुकाबले खेलती नजर आएंगी. इन आठ टीमों को ग्रुप ए और ग्रुप बी में बांटा गया है. 17 अक्टूबर को मेजबान ओमान और पापुआ न्यू गिनी (PNG) के बीच खेले जाने वाले ग़्रुप बी के पहले क्वालिफाइंग मुकाबले के साथ इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. इसी दिन रात को स्कॉटलैंड और बांग्लादेश के बीच इसी ग़्रुप का दूसरा मैच खेला जाएगा. वहीं ग्रुप बी में आयरलैंड-नीदरलैंड और श्रीलंका-नामीबिया के बीच 18 अक्टूबर को अबू धाबी में मुकाबले खेले जाएंगे. दोनों ही ग्रुप की टॉप दो टीमें बाकी की आठ टीमों के साथ मिलकर दूसरे राउंड में शिरकत करेंगी.


आईसीसी ने कहा है कि, "टी20 वर्ल्ड कप का मेजबान बीसीसीआई रहेगा. दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम और ओमान क्रिकेट अकादमी मैदान पर इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले खेले जाएंगे.  


सुपर 12 के बीच होगा दूसरे राउंड के मुकाबले

 

भारत को टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ ग्रुप 2 में रखा गया है. पहले राउंड के बाद इसमें ग्रुप बी की विजेता टीम और ग्रुप ए की रनर-अप टीम भी शामिल हो जाएंगी. वहीं ग्रुप 1 में  वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका की टीम शामिल हैं. पहले राउंड के बाद इसमें ग्रुप ए की विजेता टीम और ग्रुप बी की रनर-अप टीम भी शामिल हो जाएंगी. 

 

सुपर 12 के बीच दूसरे राउंड के मुकाबले 23 अक्टूबर से खेले जाएंगे. पहला मैच ग्रुप 1 में शामिल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका के बीच खेला जाएगा. जबकि इसी दिन रात को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की भिड़ंत होगी. 

 

टूर्नामेंट में भारत का शेड्यूल

 


  • 24 अक्टूबर:     भारत बनाम पाकिस्तान 

  • 31 अक्टूबर:      भारत बनाम पाकिस्तान 

  • 3 नवंबर:          भारत बनाम अफगानिस्तान 

  • 5 नवंबर:          भारत बनाम क्वालिफायर (क्वालिफाइंग राउंड में ग्रुप बी की विजेता टीम)

  • 8 नवंबर:          भारत बनाम क्वालिफायर (क्वालिफाइंग राउंड में ग्रुप ए की रनर-अप टीम)


सेमीफाइनल और फाइनल का शेड्यूल



  • 10 नवंबर:        पहला सेमीफाइनल 

  • 11 नवंबर:         दूसरा सेमीफाइनल 

  • 14 नवंबर:        फाइनल 

  • 15 नवंबर:        फाइनल के लिए रिजर्व डे 


यह भी पढ़ें 


Panipat: आज अपने गांव खंडरा पहुंचेंगे 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा, स्वागत के लिए की गई हैं खास तैयारी


Tokyo Paralympics 2020: पीएम मोदी टोक्यो पैरा ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे एथलीटों से आज करेंगे बातचीत